दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक आदेश से उत्तर प्रदेश के अधिकतर मंत्री सहमे हुए हैं. मंत्री अपने राज्य के पुलिस अफसरों से फोन करके पूछ रहे हैं कि दिल्ली में गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाकर जाएं या न जाएं.
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सपा नेताओं का तो बुरा हाल है. वे दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते ही लाल बत्ती हटवा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर लाल बत्ती की सुविधा बंद कर दी है. मुख्य मंत्री, मंत्री व अधिकारियों की गाड़ियों पर लालबत्ती नहीं रहेगी.
नए आदेशों के तहत दिल्ली में यदि यूपी का कोई मंत्री जाता है, तो इसकी पूर्व सूचना दिल्ली पुलिस को देनी होगी. सुरक्षाकर्मियों के साथ मंत्री दिल्ली में तीन दिन से अधिक नहीं रुक सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस आदेश से यूपी के अधिकांश मंत्री सहमे हुए हैं.
पुलिस के एक आला अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शनिवार को ही तीन मंत्रियों ने उन्हें फोन करके पूछा कि क्या वे दिल्ली में लालबत्ती लगी गाड़ी लेकर जा सकते हैं या नहीं. मंत्रियों को बताया गया है कि वे दिल्ली आने की सूचना यूपी पुलिस के माध्यम से दिल्ली पुलिस को दें, तो कोई दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि ज्यादातर मंत्री अभी भी लाल बत्ती की गाड़ी में दिल्ली घूमने की जुगत में लगे हैं.