उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कृषि मंत्री समेत दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है. सत्तारूढ़ दल एसपी के प्रांतीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के कृषि मंत्री आनंद सिंह और स्टाम्प व न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री मनोज पारस को बर्खास्त कर दिया है. हालांकि सरकार की ओर से इस ओर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.
जानकारों के मुताबिक सरकार की यह कार्रवाई आनंद सिंह के बेटे कीर्तिवर्धन सिंह के बीजेपी में शामिल होकर सपा प्रमुख पर गम्भीर आरोप लगाने और पारस की पार्टी विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के मद्देनजर की गई है.
गौरतलब है कि कीर्तिवर्धन ने शनिवार को गोंडा में संवाददाता सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. कीर्तिवर्धन ने कहा था कि 2004 में यादव के मुख्यमंत्री काल में उन्हें उनसे मुलाकात के लिए पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत देने पड़े थे. कीर्तिवर्धन ने कहा था कि उन्हें अपने पिता आनंद सिंह का आशीर्वाद प्राप्त है.
इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आनंद सिंह का विभाग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पास रख लिया है, जबकि पारस से ली गई जिम्मेदारी उनके विभाग के केबिनेट मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह को दे दी गई है.