यूपी के वाराणसी स्थित रोहनिया क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंग रेप और फिर जहर पिलाकर मारने का मामला सामने आया है. हालांकि लड़की ने मरने से पहले बयान दे दिया, जिसके बाद उसके कथित प्रेमी और चार अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के काशीपुर चौराहे के पास शुक्रवार को एक 16 साल की छात्रा बेहोश हालत में मिली. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई. लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा थी और मरने से पहले अपने बयान में उसने गैंग रेप की बात का खुलासा किया.
लड़की ने अपने बयान में कहा कि चार लोगों ने उसके साथ रेप किया और फिर उसे जहर पिलाकर सुनसान जगह पर फेंक दिया. पुलिस ने लड़की के माता-पिता की शिकायत पर छात्रा के कथित प्रेमी शैलेन्द्र समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.