scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन पढ़ने गई ना‍बालिग को अगवा कर गैंगरेप, हत्‍या का कोशिश!

मुजफ्फरनगर के कोतवाली बुढ़ाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग का अगवा कर गैंगरेप करने और फिर हत्‍या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की हालत बहुत गंभीर है, जिसके बाद उसे मेरठ रेफर किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मुजफ्फरनगर के कोतवाली बुढ़ाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग का अगवा कर गैंगरेप करने और फिर हत्‍या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की हालत बहुत गंभीर है, जिसके बाद उसे मेरठ रेफर किया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता बुढ़ाना के गांव बिटावदा की रहने वाली है और 12वीं की छात्रा है. बताया जाता है कि वह दो बजे दिन में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, जिसके बाद देर शाम घर नहीं पहुंची. सीओ बुढ़ाना शैलेन्द्र कुमार ने शाम को पीड़ित के परिजनों को एक लड़की के अचेत अवस्‍था में मिलने की सूचना दी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने युवती के पहचान की पुष्टि की.

ग्राम प्रधान सुनील ने बताया कि युवती घायल अवस्था में मिली है और उसकी जैसी हालत है, उससे स्‍पष्‍ट है कि लड़की के साथ कुछ लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. युवती का अपहरण हुआ और उसके बाद उसके साथ रेप किया गया, वहीं पहचान होने के डर से दरिंदों ने उसकी हत्या का प्रयास किया.

Advertisement

दूसरी ओर सिटी एसपी श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस को एक युवती के अचेत अवस्था में मिलने की सूचना मिली. उसे अस्‍पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement