उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए 13वां नामांकन भी हो चुका है. 13वें प्रत्याशी के रूप में महेंद्र चंद्र शर्मा ने नामांकन किया है. महेश शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. पर्चा सही पाया गया तो अब वोटिंग होगी. अभी तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 10, समाजवादी पार्टी (सपा) के 2 और एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.
असल में, यूपी विधान परिषद चुनाव की 12 सीटों पर नामांकन के लिए सोमवार आखिरी दिन था. बीजेपी के सभी 10 प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, जबकि सपा की ओर से दोनों उम्मीदवार पहले ही नामांकन कर चुके हैं. इन उम्मीदवारों के अलावा कोई और नहीं उतरता तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय था. लेकिन 13वें नामांकन के बाद यदि पर्चा सही पाया जाता है तो वोटिंग होगी.
वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से भी नामांकन की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. फिलहाल, निर्दलीय के नामांकन से विधान परिषद की 12वीं सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. इसमें अब छोटे दलों और बागियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
देखें: आजतक LIVE TV
बहरहाल, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एमएलसी चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व IAS अरविंद शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल बिश्नोई, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी उम्मीवार हैं.