UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% वोटिंग हुई. वहीं जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24%, अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े. एमएलसी चुनाव की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% वोटिंग हुई. वहीं जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24%, अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े.
यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. 4 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24% वोटिंग हुई. अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े.
UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. 4 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमरोहा में 99 फीसदी मतदान हुआ. वहीं मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े.
यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के दौरान दोपहर दो बजे तक औरैया में 92.22% जबकि इलाहाबाद की कौशांबी सीट पर 2:00 बजे तक 91% मतदान हुआ. वहीं जालौन के माधौगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने उरई में वोटिंग की. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि 1 या 2 सीटों को छोड़कर सभी पर बीजेपी जीत रही है.
अभी तक मुरादाबाद में 94.% मतदान हुआ है. मुरादाबाद में 9 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान. वहीं मुज़फ्फरनगर में 2 बजे तक 90 % मतदान हुआ है.
वाराणसी अपराहन में दोपहर दो बजे तक 93.41% मतदान हुआ है. वहीं एमएलसी चुनाव में ज़िला सहारनपुर के दस बूथों पर 2 बजे तक 85.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिद्धार्थनगर में 79.82% वोटिंग हुई है.
बिजनोर में 2 बजे तक एमएलसी मतदान 87.4% तक हुआ है. रामपुर में 2:00 बजे तक कुल मतदान 82.18% रहा है. अंबेडकर नगर में ये आंकड़ा 90.79 तक पहुंच गया है. फतेहपुर,कानपुर,कानपुर देहात में भी अच्छी वोटिंग हुई है. अभी तक 91.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने एमएलसी चुनाव सिंह में वोट डाला है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने जा रही है. विधान परिषद बहुत महत्वपूर्ण सदन होता है वहां पर बहुमत नहीं होने की वजह से सरकार के द्वारा लाए जा रहे कई गरीबों के हित के बिल अड़ंगेबाजी में फंस जाते थे
सैफई ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीकि ने सबसे पहले मतदान किया है. प्रधान ने कहा लोकतंत्र पर विश्वास है आज चुनाव हो रहा है फर्रुखाबाद सीट से समाजवादी प्रत्याशी विजयी होगा.
यूपी विधान परिषद चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर उनकी वोटिंग डालते हुए एक फोटो सामने आ गई है.
(ANI)
स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग में आम लोग वोट नहीं करते बल्कि जनता के द्वारा चुने जाने वाले स्थानीय प्रतिनिधि होते हैं. इसीलिए क्षेत्र के सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पालिका व पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करते हैं.
लखनऊ-उन्नाव सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है. लखनऊ-उन्नाव सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रामचंद्र प्रधान प्रत्याशी हैं. वहीं लखनऊ-उन्नाव सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सुनील सिंह साजन को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुनील सिंह साजन ही इस सीट से MLC हैं
लखनऊ में 10 बूथों पर इस समय मतदान चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद कौशल किशोर वोट डालने वाले हैं. राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी डालेंगे वोट. इनके अलावा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी दिनेश शर्मा, एमएलसी महेंद्र सिंह डालेंगे वोट.
यूपी विधान परिषद चुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. कुल 27 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं और बीजेपी बनाम सपा का मुकाबला है. 9 सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है, ऐसे में अब 27 सीटों के लिए सीधी टक्कर है.