scorecardresearch
 
Advertisement

UP MLC Election 2022 : शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% हुई वोटिंग

aajtak.in | लखनऊ | 09 अप्रैल 2022, 9:03 PM IST

UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% वोटिंग हुई. वहीं जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24%, अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े. एमएलसी चुनाव की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

मुलायम सिंह यादव ने डाला वोट (सांकेतिक फोटो) मुलायम सिंह यादव ने डाला वोट (सांकेतिक फोटो)

UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% वोटिंग हुई. वहीं जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24%, अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े. एमएलसी चुनाव की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

9:02 PM (2 वर्ष पहले)

शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% हुई वोटिंग

Posted by :- manish yadav

यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक शामली में 97.63%, कैराना में 96.84% वोटिंग हुई. वहीं जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24%, अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े.   

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

जालौन में 4 बजे तक 98.94%, कौशांबी में 97.24% हुई वोटिंग

Posted by :- manish yadav

यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. 4 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जालौन में 98.94%, कौशांबी में 97.24% वोटिंग हुई. अमरोहा में 99%, मुरादाबाद में 98%, संभल में 97% और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े. 

 

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

अमरोहा में 4 बजे तक 99% तो मुरादाबाद में 98% हुई वोटिंग

Posted by :- manish yadav

UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वोटिंग हुई. 4 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमरोहा में 99 फीसदी मतदान हुआ. वहीं मुरादाबाद में 98%, संभल में 97%  और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े. 

3:29 PM (2 वर्ष पहले)

औरैया में 92.22% तो कौशांबी में दोपहर 2:00 बजे तक 91% हुआ मतदान 

Posted by :- manish yadav

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के दौरान दोपहर दो बजे तक औरैया में 92.22% जबकि इलाहाबाद की कौशांबी सीट पर 2:00 बजे तक 91% मतदान हुआ. वहीं जालौन के माधौगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने उरई में वोटिंग की. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि 1 या 2 सीटों को छोड़कर सभी पर बीजेपी जीत रही है.

Advertisement
2:53 PM (2 वर्ष पहले)

मुरादाबाद-मुज़फ्फरनगर में कितनी वोटिंग?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अभी तक मुरादाबाद में 94.% मतदान हुआ है. मुरादाबाद में 9 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान. वहीं मुज़फ्फरनगर में 2 बजे तक 90 % मतदान हुआ है.

2:48 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम के संसदीय क्षेत्र का क्या हाल?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वाराणसी अपराहन में दोपहर दो बजे तक 93.41% मतदान हुआ है. वहीं एमएलसी चुनाव में ज़िला सहारनपुर के दस बूथों पर 2 बजे तक 85.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिद्धार्थनगर में 79.82% वोटिंग हुई है.

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

जानिए कहां कितना मतदान?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिजनोर में 2 बजे तक एमएलसी मतदान 87.4% तक हुआ है. रामपुर में 2:00 बजे तक कुल मतदान 82.18% रहा है. अंबेडकर नगर में ये आंकड़ा 90.79 तक पहुंच गया है. फतेहपुर,कानपुर,कानपुर देहात में भी अच्छी वोटिंग हुई है. अभी तक 91.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

9:31 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने वोट डाला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने एमएलसी चुनाव सिंह में वोट डाला है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने जा रही है. विधान परिषद बहुत महत्वपूर्ण सदन होता है वहां पर बहुमत नहीं होने की वजह से सरकार के द्वारा लाए जा रहे कई गरीबों के हित के बिल अड़ंगेबाजी में फंस जाते थे

9:30 AM (2 वर्ष पहले)

सैफई ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीकि ने किया मतदान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सैफई ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीकि ने सबसे पहले मतदान किया है. प्रधान ने कहा लोकतंत्र पर विश्वास है आज चुनाव हो रहा है फर्रुखाबाद सीट से समाजवादी प्रत्याशी विजयी होगा.

Advertisement
8:30 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने डाला वोट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूपी विधान परिषद चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर उनकी वोटिंग डालते हुए एक फोटो सामने आ गई है.

(ANI) 

8:16 AM (2 वर्ष पहले)

विधान परिषद चुनाव में कौन डालता है वोट?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

स्थानीय निकाय की विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग में आम लोग वोट नहीं करते बल्कि जनता के द्वारा चुने जाने वाले स्थानीय प्रतिनिधि होते हैं. इसीलिए क्षेत्र के सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य (बीडीसी), ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्‍य और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पालिका व पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करते हैं.

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ-उन्नाव सीट पर दिलचस्प मुकाबला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लखनऊ-उन्नाव सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है. लखनऊ-उन्नाव सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रामचंद्र प्रधान प्रत्याशी हैं. वहीं लखनऊ-उन्नाव सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सुनील सिंह साजन को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुनील सिंह साजन ही इस सीट से MLC हैं

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ में 10 बूथों पर हो रहा मतदान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लखनऊ में 10 बूथों पर इस समय मतदान चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद कौशल किशोर वोट डालने वाले हैं. राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी डालेंगे वोट. इनके अलावा  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी दिनेश शर्मा, एमएलसी महेंद्र सिंह डालेंगे वोट.

8:05 AM (2 वर्ष पहले)

MLC चुनाव की वोटिंग शुरू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूपी विधान परिषद चुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. कुल 27 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं और बीजेपी बनाम सपा का मुकाबला है. 9 सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है, ऐसे में अब 27 सीटों के लिए सीधी टक्कर है.

Advertisement
Advertisement