उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के दौरान गुंडागर्दी का सिलसिला जारी है. एटा में एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उदयवीर सिंह के साथ मारपीट की गई है. दरअसल, उदयवीर सिंह नामांकन फार्म की स्कूटनी के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे. इस दौरान उदयवीर सिंह के कपड़े भी फाड़ दिए गए.
एटा के कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल पर पहुंचे सपा प्रत्याशी और निर्वतमान एमएलसी उदयवीर सिंह को कुछ लोगों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. उनके कपड़े फाड़ दिए गए. इस दौरान उदयवीर सिंह दौड़ते-भागते नजर आए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के दर्जनों सिपाही तमाशबीन बने रहे.
स्थानीय प्राधिकारी मथुरा, एटा, मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र के सपा प्रत्याशी श्री उदयवीर सिंह, श्री राकेश यादव के साथ नामांकन के वक्त BJP के गुंडों द्वारा मारपीट, दंभी सत्ता द्वारा लोकतंत्र की हत्या है। मूकदर्शक बनी देखती रही पुलिस। कब कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग?@ceoup @ECISVEEP pic.twitter.com/xg3D3HWzLK
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2022
इससे पहले सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह की गाड़ी पर पथराव भी किया गया था. सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है, पुलिस के सामने सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट की जा रही है, लेकिन वह तमाशबीन बने हुए है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
एटा में विधान परिषद चुनाव हेतु दूसरा नामांकन पत्र जमा करने जा रहे सपा प्रत्याशी श्री उदयवीर सिंह और श्री राकेश यादव पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पथराव कर हमला किया गया है। मूक दर्शक बना पुलिस प्रशासन। संज्ञान ले, लोकतंत्र बचाए चुनाव आयोग। pic.twitter.com/eODcoz6RKJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2022
इस मामले में सपा ने ट्वीट करके कहा, 'एटा में विधान परिषद चुनाव हेतु दूसरा नामांकन पत्र जमा करने जा रहे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पथराव कर हमला किया गया है. मूक दर्शक बना पुलिस प्रशासन. संज्ञान ले, लोकतंत्र बचाए चुनाव आयोग.'
इससे पहले एटा-मैनपुरी-मथुरा स्थानीय निकाय सीट से सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह सोमवार को एटा के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने पहुंचे थे. जैसे ही वह गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके हाथ से नामांकन का पर्चा छीन लिया और फाड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया. नौबत मारपीट तक आ गई थी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके नामांकन का आखिरी दिन आज यानी 21 मार्च है. आखिरी दिन ही उदयवीर सिंह नामांकन करने पहुंचे थे. एटा-मैनपुरी-मथुरा सीट से उदयवीर सिंह 2016 में सपा के टिकट पर विधान परिषद का चुनाव जीते थे. इस बार फिर सपा ने उन्हें टिकट दिया है.
(रिपोर्ट- देवेश पाल सिंह)