scorecardresearch
 
Advertisement

UP MLC Election Result: राजा भैया-बृजेश सिंह ने दिया BJP को झटका, सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान भी हारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अप्रैल 2022, 2:59 PM IST

UP MLC Election Result Updates: यूपी विधान परिषद (MLC) चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. कुल 27 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें से 24 पर बीजेपी की जीत हुई है. तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से आई हैं. बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

यूपी MLC चुनाव में बीजेपी को फायदा यूपी MLC चुनाव में बीजेपी को फायदा

हाइलाइट्स

  • यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं
  • 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं
  • 27 MLC सीटों पर वोटिंग हुई, 95 उम्मीदवार मैदान में थे

UP MLC Election Result LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं. MLC चुनाव के नतीजों में बीजेपी फायदे में रही है. लेकिन तीन सीटों पर उसे निर्दलीय प्रत्याशियों ने झटका दिया है. बता दें कि कुल 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में थे. यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

MLC चुनाव में जीत पर आया सीएम योगी का बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

MLC चुनाव में जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. वह बोले कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है.

12:58 PM (2 वर्ष पहले)

दो बाहुबली और एक बागी... वो तीन सीटें जहां बिगड़ गया बीजेपी का गेम

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए चुनाव में सपा खाता नहीं खोल सकी जबकि बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की जिन तीन सीटों पर हार हुई है, वहां पर जीतने वाले तीनों ही नेता एक ही समुदाय से हैं और बाहुबली माने जाते हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी MLC चुनाव में कौन कहां से जीता?

Posted by :- Vishnu Rawal
1. मुरादाबाद-बिजनौर सतपाल सैनी (बीजेपी)
2. रामपुर-बरेली  महाराज सिंह (बीजेपी)
3. पीलीभीत-शाहजहांपुर  घोषणा बाकी
4. सीतापुर पवन सिंह चौहान (बीजेपी)
5. लखनऊ-उन्नाव रामचंद्र प्रधान (बीजेपी)
6. रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)
7. प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी)
8. सुल्तानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी)
9. बाराबंकी अंगद कुमार सिंह (बीजेपी)
10. बहराइच-श्रावस्ती प्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी)
11. आजमगढ़-मऊ विक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय)
12. गाजीपुर विशाल सिंह चंचल (बीजेपी)
13. जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी)
14. वाराणसी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)
15. इलाहाबाद (प्रयागराज) डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी)
16. झांसी-जालौन-ललितपुर रमा निरंजन (बीजेपी)
17 कानपुर-फतेहपुर अविनाश सिंह चौहान (बीजेपी)
18 इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त (बीजेपी)
19 आगरा-फिरोजाबाद विजय शिवहरे (बीजेपी)
20 मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी)
21 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर घोषणा बाकी
22 गोंडा अवधेश कुमार सिंह (बीजेपी)
23 फैजाबाद (अयोध्या) हरिओम पांडे (बीजेपी)
24 बस्ती-सिद्घार्थनगर सुभाष यदुवंश (BJP)
25 गोरखपुर-महाराजगंज सीपी चंद (बीजेपी)
26 देवरिया-कुशीनगर डॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी)
27 बलिया रविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी)
12:00 PM (2 वर्ष पहले)

वाराणसी: हार के बाद कार्यकर्ताओं पर बरसे बीजेपी उम्मीदवार

Posted by :- Vishnu Rawal

वाराणसी एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल की हार हुई. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धोखेबाज बताते हुए हार का ठीकरा उनपर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दिन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के लिए बने एजेंटों में उनकी पार्टी के भी बड़े पदाधिकारी शामिल थे. बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल ने कहा कि यह जीत धनबल और बाहुबल की हुई है.

Advertisement
11:43 AM (2 वर्ष पहले)

रायबरेली MLC सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जीते

Posted by :- Vishnu Rawal

रायबरेली सीट पर सपा से चुनावी मैदान में उतरे बीरेंद्र यादव को बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने करारी मात दी है.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

प्रतापगढ़ MLC चुनाव: राजा भैया की पार्टी के उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रतापगढ़ में एमएलसी चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. जहां राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हरी प्रताप सिंह को कड़ी शिकस्त दी.

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

वाराणसी में तीसरे नंबर पर रही बीजेपी

Posted by :- Vishnu Rawal

वाराणसी MLC चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. यहां बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) जीती हैं.
-अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234
-उमेश यादव (सपा) - 345
-डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) - 170
-निरस्त मतपत्र - 127
कुल - 4876

निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375

11:00 AM (2 वर्ष पहले)

बस्ती-सिद्धार्थनगर MLC सीट पर बीजेपी जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए. उन्हें कुल 5167 मत मिले हैं. सपा प्रत्याशी संतोष यादव सन्नी को कुल 887 वोट प्राप्त हुए है. बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्रधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 6402 वोटर हैं.

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ MLC चुनाव में बीजेपी हारी

Posted by :- Vishnu Rawal

आजमगढ़-मऊ MLC चुनाव में भी बीजेपी हार गई है. यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते. यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था. बता दें कि विक्रांत सिंह रिशु  के पिता यशवंत सिंह बीजेपी MLC रहे हैं. बीजेपी यशवंत सिंह को पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निकाल चुकी है.

Advertisement
10:50 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ-उन्नाव MLC सीट पर बीजेपी जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ-उन्नाव सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान की जीत हुई है. यहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन अपनी सीट नहीं बचा पाए. रामचंद्र प्रधान को यहां 92 फीसदी वोट मिले.

10:38 AM (2 वर्ष पहले)

वाराणसी MLC चुनाव: BJP हारी, बृजेश सिंह की पत्नी जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

वाराणसी MLC चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं. इसमें दूसरे राउंड के बाद अब महज घोषणा होना बचा है. वहां उमेश यादव (सपा) को 171, सुदामा पटेल (बीजेपी) को 103, अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) को 2058 वोट मिले.

10:33 AM (2 वर्ष पहले)

देवरिया-कुशीनगर MLC चुनाव, डॉक्टर कफील खान हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हार गए हैं. उनको भाजपा के डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया है. हारने के बाद कफील खान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हार हुई है, जीत किसी की नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लोगों को पैसों  का लालच दिया गया और प्रधान-बीडीसी सदस्यों पर पुलिस प्रशासन ने दबाव बनाया.

10:26 AM (2 वर्ष पहले)

बलिया MLC चुनाव में पप्पू भैया आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

बलिया MLC चुनाव में रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया 1315 वोटों के साथ आगे हैं. वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गिरी  को अभी तक 161 वोट मिले हैं. रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया पहले सपा में थे. पिछले साल उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी.

10:20 AM (2 वर्ष पहले)

MLC चुनाव: वोटिंग की तरह मतगणना का तरीका भी अलग

Posted by :- Vishnu Rawal

एमएलसी चुनाव में वोटिंग की तरह मतगणना भी अलग होती है. मतदाता अन्य चुनावों में किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देना होता है. ऐसे में वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है.

स्थानीय निकाय की 27 एमएलसी सीटों की मतगणना प्रेफरेंशियल (वरीयता) वोटों के आधार पर हो रही है. प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा. कोटा निर्धारण में मान्य वोटों में दो से भाग देकर प्राप्त संख्या में एक अंक जोड़ दिया जाएगा. उदाहारण के तौर पर सौ मान्य वोटों का कोटा 51 निर्धारित होगा. प्रथम गणना में ही 51 वोट या अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
10:14 AM (2 वर्ष पहले)

डॉक्टर कफील खान पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

देवरिया-कुशीनगर एमएलसी चुनाव में वोटिंग जारी है. फिलहाल यहां भाजपा के डॉक्टर रतनपाल सिंह 1974 मतों से आगे चल रहे हैं. 
भाजपा- डॉक्टर रतनपाल सिंह- 2628 वोट
सपा- डॉक्टर कफील खान- 654 वोट

10:04 AM (2 वर्ष पहले)

बहराइच MLC चुनाव में बीजेपी जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

बहराइच MLC चुनाव का नतीजा आ गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गई हैं. डॉ प्रज्ञा को 3419 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी अमर यादव को 231 वोट मिले. 67 मत अमान्य घोषित किए गए.

10:00 AM (2 वर्ष पहले)

फर्रुखाबाद में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

फर्रुखाबाद में पहले चरण की मतगणना में बीजेपी के प्रांशु दत्त आगे चल रहे हैं. सपा के हरीश यादव पीछे हैं.

बाराबंकी में बीजेपी आगे
BJP के अंगद कुमार सिंह - 1187 वोट
सपा के राजेश कुमार सिंह - 293 वोट
निर्दलीय- राम धीरज - 1 वोट

9:57 AM (2 वर्ष पहले)

मेरठ में वोटों की गिनती जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

मरेठ में MLC चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मेरठ के ज़िलाधिकारी के बालाजी ने बताया, "मतगणनों की गिनती शुरू हो गई है, हमने सभी से कहा हैं कि मतगणना करने में प्रशासन का सहयोग करें, 14 टेबलों पर मतगणना हो रही हैं, हम समय से पहले मतों की गिनती को पूरा कर लेंगे,"
 

8:44 AM (2 वर्ष पहले)

MLC चुनाव के वोटों की गिनती जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रयागराज, गोंडा, फतेहपुर, कानपुर ,कानपुर देहात में MLC चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, गोंडा में कुल पांच राउंड में वोटों की गिनती होगी.

Advertisement
7:54 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी की 27 एमएलसी सीटों पर नतीजे 

Posted by :- Vishnu Rawal

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट के लिए 9 अप्रैल को 98.11 फीसदी मतदान हुआ था. 

7:54 AM (2 वर्ष पहले)

UP MLC Election Result: 27 सीटों पर 95 उम्मीदवार

Posted by :- Vishnu Rawal

स्थानीय निकाय की 27 सीटों पर 95 उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखें हैं तो सपा ने 25 सीटों पर अपने कैंडिडेट दिए हैं. गाजीपुर सीट पर सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन किया है इसके अलावा एक सीट पर सपा की सहयोगी आरलेडी चुनाव लड़ रही है. वहीं, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) की जनसत्ता पार्टी से प्रतापगढ़ सीट पर अक्षय प्रताप सिंह है तो वाराणसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ सीट पर बीजेपी के एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे निर्दलीय चुनाव में उतरे थे.

Advertisement
Advertisement