उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार सुबह कोहरे के चलते भीषण हादसा हो गया था, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आधा दर्जन से अधिक लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया गया कि ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक और बस के साथ एक अन्य वाहन में जोरदार टक्कर हुई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.
दो-दो लाख की सहायता राशि
मुरादाबाद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदान किए जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को जल्द से जल्द बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
कहां पर हुआ हादसा
ये हादसा रविवार सुबह मुरादाबाद आगरा हाईवे पर थाना कुंदरकी क्षेत्र के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ. पुलिस के मुताबिक सुबह के समय कोहरा था. इसी दौरान ओवरटेकिंग के चलते ये वाहन आपस में टकरा गये. टक्कर काफी तेज हुई.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है.