scorecardresearch
 

UP: वोटिंग के बाद मुरादाबाद पुलिस का डांस, जानिए थाने में क्यों दी गई पार्टी?

मुरादाबाद पुलिस का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी गाना गाते हुए डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद यह पार्टी दी गई है.

Advertisement
X
डांस करते हुए पुलिसकर्मी
डांस करते हुए पुलिसकर्मी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुरादाबाद के कटघर कोतवाली का मामला
  • सीओ ने गाया गाना, दरोगा ने किया डांस

मुरादाबाद की कटघर कोतवाली परिसर में डांस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि खाकी वर्दी पहने दारोगा फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. इतना ही नहीं इस डांस में बाकयदा कटघर सीओ आशुतोष और सिविल लाइन सीओ सागर जैन सहित कई और भी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.

Advertisement

'बदन पर सितारे लपेटे हुए' गाने पर पुलिसकर्मी डांस कर रहे हैं और माइक हाथों में थामे पुलिस अफसर फिल्मी गाने को किसी ऑर्केस्टा पार्टी की तरह गाने में मस्त हैं. हालांकि इस पार्टी में केवल पुलिस कर्मी ही मौजूद नहीं है बल्कि आसपास के स्थानीय नेताओं की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं.

इस वीडियो की सच्चाई आजतक ने जानने की कोशिश की तो पता चला कि ये डांस पार्टी विधानसभा चुनाव सफलता पूर्वक कराए जाने की खुशी में आयोजित की गई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के ये अधिकारी भूल गए कि खाकी वर्दी की एक मर्यादा है, जिसका रुतबा समाज में कायम रखने का काम भी इन अधिकारियों के जिम्मे ही है.

वीडियो यहां देखें

बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने मुरादाबाद पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया है. एसएसपी बबलू कुमार के सम्मानित करने के बाद मुरादाबाद में कटघर थाने में जश्न का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस अधिकारी मौजूद रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- जगत गौतम)

 

Advertisement
Advertisement