scorecardresearch
 

UP: एंटीजन के बाद बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की कोरोना RT-PCR रिपोर्ट भी पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बांदा में जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्तार को कोरोना का कोई लक्षण नहीं
  • एंटीजेन रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव
  • यूपी की बांदा जेल में बंद है मुख्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा में जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इससे पहले उनकी एंटीजेन रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.फिलहाल मुख़्तार को कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है. वह बांदा जेल में आइसोलेशन में है.

Advertisement

बता दें कि पूर्वांचल की मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. इससे पहले मुख़्तार की एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांदा जेल पहुंचकर कोरोना टेस्ट के लिए मुख़्तार अंसारी का सैंपल लिया था. मुख्तार अंसारी के एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना टेस्ट के लिए मुख्तार अंसारी का सैंपल 24 अप्रैल को लिया गया था.

गौरतलब है कि मुख्तार को पंजाब के रोपड़ की जेल से कुछ दिन पहले ही यूपी लाया गया था. मुख़्तार के जेल ट्रांसफर का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. जिसके बाद उसे पंजाब से यूपी के बांदा में जेल में शिफ्ट किया गया था. यूपी में कोरोना की तेज रफ्तार केे कारण योगी सरकार ने फिर से अस्थाई जेल बनाने का ऐलान किया है जहां क्वारंटीन किए जाने के बाद ही बंदियों को जेल भेजा जाएगा.

Advertisement

बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं.

 

Advertisement
Advertisement