scorecardresearch
 

मुस्लिम छात्र ने बनाया योगी आदित्यनाथ का वैक्स-क्ले मॉडल

आपने मैडम तुसाद के म्यूजियम और उसमें मशहूर हस्तियों के मोम के पुतलों के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन आज हम बात करेंगे अपने ही देश के एक होनहार युवा कलाकार की. ये मोम और मिट्टी (वेक्स क्ले) से जानीमानी हस्तियों के मॉडल बनाता है

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वेक्स-क्ले मॉडल
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वेक्स-क्ले मॉडल

Advertisement

आपने मैडम तुसाद के म्यूजियम और उसमें मशहूर हस्तियों के मोम के पुतलों के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन आज हम बात करेंगे अपने ही देश के एक होनहार युवा कलाकार की. ये मोम और मिट्टी (वेक्स क्ले) से जानीमानी हस्तियों के मॉडल बनाता है. झांसी के रहने वाले इस 19 वर्षीय युवक का नाम आमिक खान है. बारहवीं में पढ़ने वाले आमिक ने ताजा मॉडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बनाया है. इस मॉडल में योगी आदित्यनाथ एक गाय को अपने हाथ से चारा खिलाते दिख रहे हैं.

आमिक का दावा है कि वो मोम और मिट्टी से किसी भी हस्ती का मॉडल बना सकता है. आमिक अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव , सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई नामचीन लोगों के मॉडल बना चुका है.

Advertisement

झांसी के दतिया गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाले आमिक के पिता सलीम खान रेलवे में टेक्नीशियन हैं. आमिक का कहना है कि वो योगी आदित्यनाथ के कामों से बहुत प्रभावित हैं, जिस तरह वो पशुओं का ध्यान रखते हैं, उसी को जेहन में रखकर गाय के साथ उनका मॉडल बनाया. आमिक के मुताबिक उसकी इच्छा अपने हाथों से ये मॉडल योगी आदित्यनाथ को भेंट करने की है. आमिक का सबसे बड़ा सपना अपने हुनर के जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की है. आमिक इस काम में मुख्यमंत्री की मदद चाहता है. इसके लिए उसके पिता ने लखनऊ चिट्ठी भी भेजी है.

आमिक को उसके हुनर के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. आमिक का दावा है कि उसके बनाए मॉडलों का जिस तरह का कलेक्शन उसके पास है, वैसा किसी ओर के पास नहीं हो सकता.

आमिक के हुनर को निखारने में उसके पिता सलीम खान ने हर तरह से मदद की. उनका कहना है कि आमिक जब ढाई-तीन साल का था तभी से आटे को लेकर तरह तरह की कलाकृतियां बनाया करता था. थोड़ा बड़ा हुआ था. आमिक मुंबई में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को भी जीत चुका है.

Advertisement
Advertisement