यूपी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर परिसीमन के बाद आरक्षण को लेकर अधिकारी जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. अलीगढ़ नगर निगम में इस बार 20 वार्ड बढ़ गए हैं. अब यहां 70 वार्ड की जगह 90 वार्ड हो गए हैं. इस तरह यहां के 20 वार्ड में पहली बार नगर निगम वार्ड का पार्षद चुना जाएगा.
परिसीमन को लेकर लगाई गई लोगों की आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा हो जाने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी वार्डों के आरक्षण को लेकर फाइनल सूची बनाने में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ नगर निगम के 90 वार्डों में से 35 वार्डों को आरक्षित किए जाने की जानकारी मिल रही है. अलीगढ़ ज़िले की बात करें तो नगर निगम सहित दो नगर पालिका व 16 नगर पंचायतों सहित कुल 19 नगरीय निकाय हैं जिमें चुनाव होना है. इन सभी नगरीय निकायों में 338 वार्ड हैं. सबसे अधिक 90 वार्ड अलीगढ़ नगर निगम में हैं. इसके अतिरिक्त नगर पालिका अतरौली व नगर पालिका खैर में 25-25 वार्ड हैं.
अलीगढ़ नगर निगम के कुल 90 वार्डों में आरक्षण इस प्रकार रहने की लगभग फाइनल संभावना है. कुल 90 वार्डों में से कुल 35 वार्ड आरक्षित होंगे. 55 वार्ड सामान्य हो सकते हैं. जनरल 55 वार्डों में से 18 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. रिज़र्व सीट वाले वार्डों की बात करें तो उसमें 15 वार्ड एससी समाज के लिए रहेंगे. इनमें से 5 पर सिर्फ़ महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी. 20 वार्ड ओबीसी वर्ग के लिये निर्धारित किए गए हैं. इनमें 7 वार्डों पर सिर्फ़ महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी. हालांकि अभी फाइनल आरक्षण सूची नहीं जारी हुई है. फाइनल आरक्षण सूची का सभी को इंतजार है.