उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले फिरोजाबाद में करीब 1,757 वोट काट दिए गए हैं. इससे शहर के वार्ड नंबर 34 के लोग नाराज हैं. इसी नाराजगी में लोगों ने वोट फॉर नोटा का बैनर लगा धरना दिया और नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि हमारे वार्ड के वोट काटकर वार्ड संख्या 5 में शामिल क्यों कर दिए गए.
बता दें कि फिरोजाबाद में नगर निगम का चुनाव होने वाला है, लेकिन वोट फॉर नोटा की बात अभी से होने लगी है. नगर निगम में आने वाले वार्ड नंबर 34 के क्षेत्रीय लोगों ने इसको लेकर नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, वार्ड 34 के 1,757 वोट काटकर वार्ड नंबर 5 में शामिल कर दिए गए. इसी के विरोध में वार्ड 34 के लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
हाथों में बैनर लेकर किया धरना-प्रदर्शन
लोगों ने हाथ में वोट फॉर नोटा के बैनर लेकर धरना दिया और नारेबाजी भी की. उनका कहना है कि आखिरकार इस वार्ड के इतने सारे वोट काटकर वार्ड नंबर 5 में किस वजह से शामिल कर दिए गए. लोगों ने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा है कि वोटों को काटने के मामले की जांच की जाए और वार्ड के वोट दूसरे वार्ड में शामिल नहीं किए जाएं.