scorecardresearch
 

UP Nagar Nikay Chunav: सीएम योगी के शहर गोरखपुर में किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा निकाय चुनाव, जानिए क्या बोले वार्ड के वोटर

UP Nagar Nigam Election: इस बार निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश की निगाहें गोरखपुर पर रहेंगी क्योंकि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर है. लोकसभा चुनावों से पहले होने वाले इस साल के सामान्य निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा सकता है. गोरखपुर में किसकी हवा रहेगी? जानते हैं गोरखपुर के निकाय चुनाव में क्या प्रमुख मुद्दे होंगे-

Advertisement
X
नगर निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है
नगर निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है

UP Nagar Nigam Chunav 2022: यूपी में निकाय चुनाव की घोषणा नवंबर के अंतिम महीने या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है. निकाय चुनाव के लिए कर्मचारियों की तैयारियां जोर शोर से हैं. इस बार निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश की निगाहें गोरखपुर पर रहेंगी क्योंकि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर है. लोकसभा चुनावों से पहले होने वाले इस साल के सामान्य निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा सकता है. गोरखपुर में किसकी हवा रहेगी? इस बार के निकाय चुनाव में क्या प्रमुख मुद्दे होंगे? 

Advertisement

इस पर जब हमने भरवलिया वार्ड के स्थानीय नागरिकों से बात की तो पेशे से वकील मनीष पांडेय ने बताया कि हवा उसी की रहेगी जो काम करेगा. भरवलिया वार्ड जोकी नई परिसीमन के तहत इस बार नगर निगम के दायरे में आया है, यहां पर तमाम स्थानीय समस्या हैं. यहां पर जो नेता स्थानीय समस्याओं को दूर करने का माद्दा रखता है, जनता उसी के साथ जाएगी ऐसा लोगों का कहना है.

साफ-सफाई बड़ा मुद्दा: 

वहीं नरसिंहपुर वार्ड के जमशेद आलम सिद्दकी ने बताया कि इस बार के चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ सफाई का रहेगा. अमूमन निकाय चुनाव नाली नाला की सफाई, सुंदर सड़क, पथ प्रकाश की व्यवस्था को देखने का चुनाव है. वही वार्ड नम्बर नौ के रहने वाले आशुतोष शुक्ला ने बताया कि हमारे वार्ड में बहुत सी समस्याएं हैं. जिनका अभी तक निवारण नहीं हो पाया है. 

Advertisement

रोड, सफाई और बिजली ये तीन ही अपेक्षाएं: 

निकाय चुनाव की बात करें तो जनता उनको चुनना पसंद करेगा जो सहज रूप से और आसानी से उपलब्ध हो सके. एक पार्षद से जनता की कुल तीन ही अपेक्षाएं होती है- रोड, सफाई और बिजली.  लेकिन ज्यादातर पार्षद इसी में ही फेल हो जाते हैं. 

ठीक हो जाए सड़क और नाली: 

वहीं वार्ड नम्बर 37 के स्थानीय नागरिक राजेंद्र पांडेय ने बताया कि कि हमारे मोहल्ले में सड़क और नाली की बहुत ज्यादा समस्याएं है.  बीच रास्ते में सड़क टूटी हुई हैं. लगभग बीस घरों के व्यक्ति अपने घरों तक टूटी हुई सड़कों से जाते हैं. स्थिति काफ़ी दयनीय है, नालियां बजबजा रही है, गंदगी और कूड़ों का अम्बार है. इस बार के निकाय चुनावों में हमारी अपेक्षा यह है कि जो भी पार्षद या मेयर आए वो इन मुद्दों पर गम्भीरता से काम करें. जिससे की जनता का सर्वांगीण विकास हो सके. 

11 नगर पंचायतों में होगा चुनाव: 

इस बार के गोरखपुर नगर निगम सदन में 80 निर्वाचित और 10 मनोनीत पार्षद बैठेंगे. इसके अलावा इस बार 11 नगर पंचायतों में चुनाव होगा. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 1265898 मतदाता नगर निगम तथा नगर पंचायतों में 80 पार्षद तथा 176 सभासदों का चुनाव करेंगे. नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए गोरखपुर जनपद में 341 मतदान केंद्र तथा 1146 मतदेय स्थल होंगे. हालांकि यह संख्या बढ़ भी सकती है.गोरखपुर नगर निगम के साथ सहजनवां, बांसगाँव, मुँडेरा बाज़ार, पीपीगंज, पिपराइच, गोला बाज़ार, बड़हलगंज, कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल नगर पंचायत के अलावा अन्य गठित नई नगर पंचायत उरूवां बाज़ार, चौमुखा और घघसरा बाज़ार में चुनाव कराए जाएँगे.

Advertisement

(रिपोर्ट: रवि गुप्ता)

 

Advertisement
Advertisement