scorecardresearch
 

दंगा पीड़ित मुजफ्फरनगर में BJP को डबल बढ़त, 4 सीटों पर कब्जा

10 में से बीजेपी के खाते में 4, कांग्रेस के खाते में 1 गई है. जबकि 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
10 में 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
10 में 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

Advertisement

मुजफ्फरनगर पश्चिमी यूपी का सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है. 2013 में हुए यहां भीषण दंगों ने इस इलाके को एक और दाग दे दिया. जिसके बाद से यहां राजनीतिक परिवेश भी बदल गया है.

मुजफ्फरनगर में चला बीजेपी का जादू

मौजूदा निकाय चुनाव में बीजेपी ने यहां बढ़त हासिल की है. पार्टी ने अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए पिछले चुनाव से डबल सीटें जीतें हैं.

यहां की मुज़फ्फरनगर नगर पालिका से कांग्रेस की अंजू अग्रवाल ने जीत दर्ज की है.  जबकि खतौली नगर पालिका से बीजेपी की ऋतु जैन, बुढ़ाना नगर पंचायत से बीजेपी की बाला त्यागी, शाहपुर नगर पंचायत से बीजेपी के प्रमेश सैनी, जानसठ नगर पंचायत से बीजेपी प्रमेन्द्र भड़ाना ने जीत हासिल की है.

वहीं मीरापुर नगर पंचायत से निर्दलीय तंजील और भोकरहेड़ी नगर पंचायत से निर्दलीय सरला ने परचम लहराया है. पुरकाजी नगर पंचायत से निर्दलीय जहीर फारूकी, चरथावल नगर पंचायत निर्दलीय सतेंद्र त्यागी, सिसौली नगर पंचायत निर्दलीय यशपाल सिंह विजयी हुए हैं.

Advertisement

यानी 10 में से बीजेपी के खाते में 4, कांग्रेस के खाते में 1 गई है. जबकि 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

2012 नगर निकाय चुनाव नतीजे

मुजफ्फरनगर: पंकज कुमार, कांग्रेस

खतौली: पारस जैन, बीजेपी

शाहपुर: मौ. आरिफ, निर्दलीय

पुरकाजी: शाहिदा नसीम, कांग्रेस

सिसौली: सुरेंद्र सिंह, निर्दलीय

जानसठ: यनेश कुमार, निर्दलीय

भोकरहेडी: ज्ञानेंद्र सिंह, निर्दलीय

चरथावल: बीना देवी, निर्दलीय

मीरापुर: नवीन कुमार, निर्दलीय

बुढाना: जितेंद्र, बीजेपी

दोनों चुनाव नतीजों को देखा जाए तो 2012 में यहां कुल 10 सीटों में से 2 सीटों पर ही बीजेपी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस के भी 2 उम्मीदवार ही जीत पाए थे और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी. लेकिन इस बार बार बीजेपी ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया है.

Advertisement
Advertisement