scorecardresearch
 

यूपी में खुला AAP का खाता, बिजनौर की सहसपुर सीट पर हुमा खान का कब्जा

दिल्ली से निकलकर आम आदमी पार्टी ने पहली बार यूपी में निकाय चुनाव लड़े. इस बार पार्टी ने कुल 83 उम्मीदवारों को अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाया है. जबकि नौ अन्य उम्मीदवारों का समर्थन भी किया है.

Advertisement
X
यूपी के AAP प्रभारी संजय सिंह
यूपी के AAP प्रभारी संजय सिंह

Advertisement

विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद यूपी निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम नजर आ रहा है. वहीं बसपा की हालत बेहतर दिख रही है तो सपा यहां भी अपना दमखम नहीं दिखा पाई है. लेकिन सूबे की राजनीति में पहली बार हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी के लिए राहत भरी  खबर है.

पहली बार यूपी निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत सीट से खाता खोला है. यहां से पार्टी की अध्यक्ष उम्मीदवार हुमा खान ने जीत दर्ज की है. हुमा ने सपा उम्मीदवार को हराया है.

2012 में हुमा खान के पति ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां से वो हार गए थे. इस बार सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी पति को आप के टिकट पर चुनाव लड़ाया.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस प्रदर्शन के लिए पार्टी को बधाई दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, 'कम वक्त, सीमित संसाधन, हज़ारों अड़चनों के बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने रात दिन सच्ची मेहनत की, जो आज जीत के रूप में फल दे रही है.' बता दें कि आम आदमी पार्टी यहां कुल 30 उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही है.

आप ने उतारे 83 उम्मीदवार 

दिल्ली से निकलकर आम आदमी पार्टी ने पहली बार यूपी में निकाय चुनाव लड़े. इस बार पार्टी ने कुल 83 उम्मीदवारों को अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाया है. जबकि नौ अन्य उम्मीदवारों का समर्थन भी किया है.

सहसपुर सीट से आम आदमी पार्टी को अध्यक्ष पद पर जीत मिली है. जबकि कई सभासद भी पार्टी के टिकट पर जीते हैं.

Advertisement
Advertisement