विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद यूपी निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम नजर आ रहा है. वहीं बसपा की हालत बेहतर दिख रही है तो सपा यहां भी अपना दमखम नहीं दिखा पाई है. लेकिन सूबे की राजनीति में पहली बार हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी के लिए राहत भरी खबर है.
पहली बार यूपी निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत सीट से खाता खोला है. यहां से पार्टी की अध्यक्ष उम्मीदवार हुमा खान ने जीत दर्ज की है. हुमा ने सपा उम्मीदवार को हराया है.
2012 में हुमा खान के पति ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां से वो हार गए थे. इस बार सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी पति को आप के टिकट पर चुनाव लड़ाया.
अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस प्रदर्शन के लिए पार्टी को बधाई दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, 'कम वक्त, सीमित संसाधन, हज़ारों अड़चनों के बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने रात दिन सच्ची मेहनत की, जो आज जीत के रूप में फल दे रही है.' बता दें कि आम आदमी पार्टी यहां कुल 30 उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही है.
UP नगर निकाय में AAP की ज़बरदस्त शुरुआत अब तक 2 चेयरमैन, 28 पार्षद/ सभासद विजयी। #UPWelcomesAAP
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 1, 2017
दिल्ली से निकलकर आम आदमी पार्टी ने पहली बार यूपी में निकाय चुनाव लड़े. इस बार पार्टी ने कुल 83 उम्मीदवारों को अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाया है. जबकि नौ अन्य उम्मीदवारों का समर्थन भी किया है.
सहसपुर सीट से आम आदमी पार्टी को अध्यक्ष पद पर जीत मिली है. जबकि कई सभासद भी पार्टी के टिकट पर जीते हैं.