scorecardresearch
 

निकाय चुनावः BJP के 187 में से जीते सिर्फ 2 मुस्लिम उम्मीदवार, AIMIM के 78 में से 29

बीजेपी ने पहली बार यूपी में निकाय चुनाव के लिए मुस्लिमों पर भरोसा जताया और पार्टी के इस विश्वास पर बिजनौर की अफजलगढ़ नगरपालिका उम्मीदवार कायम उतरीं.

Advertisement
X
अफजलगढ़ सीट से विजयी प्रत्याशी शायरा परवीन के पति सलीम अंसारी
अफजलगढ़ सीट से विजयी प्रत्याशी शायरा परवीन के पति सलीम अंसारी

Advertisement

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत की लहर को कायम रखा. बीजेपी के इस चुनावी रथ में पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा उम्मीदवार जीत के साथ सवार हुए. इनमें दो मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है.

बीजेपी ने इसी साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद अब निकाय चुनाव में पार्टी ने कुल 187 उम्मीदवार मैदान में उतारे. इनमें से 19 टिकट नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दिए थे, जबकि बाकी टिकट नगर निगम पार्षद, नगर पालिका सदस्य और नगर पंचायत सदस्य के लिए दिए गए. लेकिन नतीजे पार्टी के लिए उत्साहजनक नहीं रहे.

Advertisement

एक नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर जीत

बीजेपी ने पहली बार यूपी में निकाय चुनाव के लिए मुस्लिमों पर भरोसा जताया और पार्टी के इस विश्वास पर बिजनौर की अफजलगढ़ नगरपालिका उम्मीदवार कायम उतरीं. ये ओबीसी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी. बीजेपी ने यहां से शहाना परवीन को टिकट दिया और उन्होंने स्थानीय बीजेपी विधायक सुशांत सिंह के नेतृत्व में जीत दर्ज की. बीजेपी उम्मीदवार शहाना ने सिटिंग चेयरमैन जावेद विकार को मात दी.

शहाना परवीन के पति एडवोकेट सलीम अंसारी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं. 2012 में भी सलीम ने अफजलगढ़ नगरपालिका से चुनाव लड़ा था और उन्होंने खुद को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे.

Aajtak.in से बातचीत में सलीम अंसारी ने बताया कि वो कॉलेज के वक्त से एबीवीपी से जुड़े रहे हैं और संगठन के सदस्य भी रहे हैं. इन नतीजों को सलीम अंसारी ने बदलाव की जीत करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया और क्षेत्र की अवाम ने उनका साथ दिया. सलीम ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार होने के बावजूद मुसलमानों ने उन्हें जमकर वोट किया है.

लखनऊ में मिली एक जीत

बीजेपी को एक जीत राजधानी लखनऊ में मिली है. यहां के वार्ड नंबर 89 से फैसल अली खां ने जीत दर्ज की है. इन दो उम्मीदवारों के अलावा पूरे सूबे में बीजेपी के टिकट पर लड़ने वाला कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका है. यानी बीजेपी के 187 मुस्लिम प्रत्याशियों में से दो ने परचम लहराया है.

Advertisement

ये रहा बीजेपी का रिजल्ट

बीजेपी ने नगर निगम पार्षद की कुल 1300 सीटों में 592 पर जीत दर्ज की है. जबकि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुल 198 में 67 सीटों पर उसे कामयाबी मिली है. नगर पंचायत अध्यक्ष की बात की जाए तो कुल 438 सीटों में 100 पर बीजेपी को जीत मिली है.

AIMIM ने जीतीं 29 सीट

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी निकाय चुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर की है. पार्टी के खाते में कुल 29 सीटें गई हैं, जबकि उसने सिर्फ 78 उम्मीदवार उतारे थे.

AIMIM ने फिरोजाबाद में 11 सीटें और महुल आजमगढ़ में तीन सीटें जीती हैं. यहां के अलावा संभल, अमरोहा, मेरठ और बागपत में दो-दो सीटें और डासना, कानपुर, बिजनौर, इलाहाबाद और सीतापुर में एक-एक सीट पर जीत हासिल की है.

Advertisement
Advertisement