उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लखनऊ में 25 वर्षीय युवती से दरिंदगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को कानपुर में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई.
कानपुर में शनिवार सुबह करीब 5 बजे सड़क पर एक महिला की निर्वस्त्र लाश मिली, उसके गले में हरे रंग का एक वस्त्र लिपटा हुआ था. महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिसके कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. इसके अलावा महिला के हाथ और कंधे भी कुचले हुए थे. हैरानी की बात ये थी कि सड़क पर जिस जगह यह लाश पड़ी थी, वहां खून की एक बूंद भी नहीं थी. इससे यह बात तो साफ है कि वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया और फिर लाश को यहां लाकर सड़क पर फेंक दिया गया है.
महिला के गुप्तांग भी बुरी तरह से कुचले हुए हैं, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि महिला के साथ गैंगरेप करके उसके साथ लखनऊ जैसी ही दरिंदगी बरती गई होगी. शनिवार देर शाम तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी. पुलिस के अनुसार पिछले दो दिनों में कानपुर में किसी भी महिला के गायब होने की कोई सूचना नहीं है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पुलिस महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति कितनी संजीदा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इस मामले में खानापूर्ति भर की. सुबह करीब 5 बजे महिला का निर्वस्त्र शव सड़क पर पड़े होने की सूचना मिलने के बाद एक दरोगा ने पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला कौन थी, क्या उसके साथ रेप हुआ, उसका घर कहां है, उसके गुप्तांगों की इतनी दुर्दशा किसने और क्यों की जैसे सवाल जानने की कोशिश तक पुलिस की तरफ से नहीं हुई. पुलिस ने तो जैसे पहले ही तय कर लिया कि महिला की एक्सीडेंट में मौत हुई है, जबकि घटनास्थल पर खून का धब्बा तक नहीं मिला और महिला निर्वस्त्र हालत में थी. पुलिस यह भी दलील नहीं दे सकती कि खून बारिश के बानी में बह गया, क्योंकि इलाके में बारिश हुई ही नहीं है.
लाश कानपुर में नजीराबाद इलाके में होटल ब्लिस के पास सड़क पर मिली. शनिवार शाम तक थाना इंचार्ज से लेकर सीओ और एसपी तक सभी यही कहते रहे कि महिला की मौत एक्सीडेंट में हुई है, लेकिन घटनास्थल का दौरा किसी ने नहीं किया. शाम करीब पांच बजे जब आज तक ने कानपुर के एसएसपी और डीआईजी को घटनास्थल के हालाते से अवगत कराया तो एसएसपी को वारदात की गंभीरता का एहसास हुआ. इसके बाद एसएसपी खुद मीडिया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.
शुरुआती जांच के बाद एसएसपी ने कहा कि सारे बिंदुओं की जांच कराएंगे और कहा ऐसा लगता है कि महिला की लाश को किसी अन्य जगह से लाकर यहां फेंका गया है. उन्होंने कहा रेप की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस बात की भी जांच करायी जाएगी. पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर टायर के कुछ निशान दिख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में बहुत सी चीजें सामने आएगी. पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करने की बात कह रही है.