बदायूं के कटरा सआदतगंज कांड में अब एक नई कहानी सामने आई है. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिस दिन दोनों चचेरी बहनों की हत्या हुई उस दिन इस परिवार से जुड़ी एक और लड़की गांव में थी और घटना के बाद दिल्ली चली गई थी. सूत्र बता रहे हैं कि इस लडक़ी से सीबीआई ने दिल्ली में ही एक राउंड बात भी कर ली है.
यह पहले भी कहा गया था कि दो में से एक लड़की जिस दुपट्टे से लटकी थी वह उसका नहीं था लेकिन तब शक अभियुक्तों पर गया था और ये माना जा रहा था कि दुपट्टा उनके परिवार की किसी लड़की का है. सीबीआई का मानना है कि अगर दुपट्टे की कहानी सुलझ जाती है तो घटना का पटाक्षेप करने में देर नहीं लगेगी.
सूत्रों की मानें तो कटरा सआदतगंज में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ से लटकाई गई चचेरी बहनों के एक रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं. उनकी 12 वर्षीय बेटी 27 मई को कटरा सआदतगंज में ही थी. घटना के बाद उसे दिल्ली भेज दिया गया था. दोनों लड़कियों को हत्या के बाद पेड़ पर लटकाने के लिए दुपट्टों का इस्तेमाल किया गया था. इनमें जिस दुपट्टे पर बड़ी लड़की लटकी थी वह उसका नहीं था.
सीबीआई अब बड़ी लड़की के बदले हुए दुपट्टे की कहानी को सुलझना चाहती है. आरोपी और पीड़ित पक्ष की पॉलीग्राफी और डीएनए रिपोर्ट में आरोपियों को क्लीनचिट के बाद सीबीआई का पूरा फोकस बदले हुए दुपट्टे की कहानी को सुलझने पर है. यह भी माना जा रहा है कि उस रात जो घटना हुई हो सकता है लड़कियों का पूरा परिवार उससे अवगत न हो लेकिन कुछ ऐसे लोग चिन्हित हो रहे हैं जो सब कुछ जानते हुए सच पर पर्दा डाल रहे हैं. पॉलीग्राफी टेस्ट के आधार पर सीबीआई अभियुक्त पप्पू की इस बात को सच मान रही है कि उस रात लड़कियां उसके साथ थी जरूर लेकिन कथित प्रत्यक्षदर्शी के आने के बाद वह भाग गया था.