आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यूपी में दूसरे दल से आये नेताओं को टिकट नहीं देगी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया.
बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा जल्द से जल्द कर देगी. कांग्रेस प्रवक्ता का ये भी कहना था कि आगामी लोकसभा का चुनाव स्वंयसेवक संघ की विचारधारा और कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा के बीच लड़ा जायेगा.
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री सहित कई प्रदेश स्तर के कांग्रेस के कई अन्य नेता भी शामिल हुये.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि आगामी लोकसभा के लिये अपने उम्मीदवार जल्द ही घोषित करेंगे. साथ ही 2012 में कुछ लोग बाहर से आये थे और उनको टिकट मिल गये थे. लेकिन इस बार जो प्रक्रिया चलेगी, उसमें बाहर से आये हुए लोगों को तरजीह नहीं दी जायेगी. ये एक सुनिश्चित फैसला है. संगठन के लिये दो चीजों पर बहुत ज्यादा बल दिया गया है. वो है हमारी बूथ कमेटियां जो नहीं बनी है वो तुरंत बनायी जाये. साथ ही लगभग आधे से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सम्मेलन हो चुके हैं और जो बाकी विधानसभा क्षेत्र है, वहां एक सप्ताह में जल्द से जल्द कर लिया जायेगा.
दो विचारधाराओँ के बीच एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा और गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, जो पार्टी जातिधर्म से दूर रहे उस पार्टी को सर्मथन दें, कांग्रेस पार्टी इसके लिये अपना अभियान लगातार चला रही है.