scorecardresearch
 

नोएडा: एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान हादसा, नोएडा अथॉरिटी ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

नोएडा के बरौला में एलिवेटेड रोड के पिलर का पूरा जाल गिर गया था. इस दुर्घटना में 3 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. यह घटना सेक्टर 49 थाना इलाके की है. 

Advertisement
X
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी. (फाइल फोटो)
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा प्राधिकरण ने भेजा कारण बताओ नोटिस
  • दुर्घटना में घायल हुए तीन मजदूर
  • 10 लाख का जुर्माना भी लगाया

नोएडा के बरौला गांव में एलिवेटेड रोड के लिए निर्माणाधीन पिलर का जाल गिरने के मामले मे मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने संज्ञा लिया है. इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और साथ ही 10 लाख रुपये का लगाया जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement

बता दें कि नोएडा के बरौला में एलिवेटेड रोड के पिलर का पूरा जाल गिर गया था. इस दुर्घटना में 3 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. यह घटना सेक्टर 49 थाना इलाके की है. कंस्ट्रक्शन का काम उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम कर रहा था. इस पुल को बनाने की मियाद 2022 रखी गई थी. काम में तेजी आने के बाद 1 साल पहले यानी दिसंबर 2021 तक इसे बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.

भंगेल-बरौला का ये एलिवेटेड रोड नोएडा प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है. इसके निर्माण पर करीब 668 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. कुछ वक्त पहले नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया था कि इस रोड का निर्माण निर्धारित समय से 1 साल पहले पूरा कर लिया जाएगा. पहले इसे दिसंबर 2022 तक बनाने की डेडलाइन रखी गई थी. पर अब इसे इस साल के आखिर तक लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य बनाया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement