scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में चीनी कंपनी करेगी 600 करोड़ का निवेश, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की तरफ से करीब 750 एकड़  में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में चीनी कंपनी करेगी निवेश (फोटो- आजतक)
ग्रेटर नोएडा में चीनी कंपनी करेगी निवेश (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेनफेंग कंपनी का हुआ भूमिपूजन, डेढ़ साल में प्लांट शुरू करने का लक्ष्य
  • डेढ़ साल में प्लांट होगा शुरू, 600 करोड़ का निवेश, 5000 रोजगार मिलेंगे
  • चेनफेंग के चेयरमैन बोले, देश भर में भ्रमण के बाद इंटीग्रेटेड टाउनशिप को चुना

ग्रेटर नोएडा में चाइनीस कंपनी 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से 5000 लोगों को रोजगार मिलेंगे. आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप रोज नए आयाम को छू रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टाउनशिप को गति शक्ति योजना से जोड़ते हुए खुले दिल से सराहना की. अब गुरुवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई. कंपनी चेनफेंग टेक प्रा. लि. ने भूमिपूजन कर प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी. डेढ़ साल में प्लांट बनाकर उत्पादन शुरू करने की योजना है. यह कंपनी इस प्लांट में करीब 600 करोड़ रुपये निवेश करेगी और 5000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की तरफ से करीब 750 एकड़  में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है. इस टाउनशिप में पांच बड़ी कंपनियां जमीन ले चुकी हैं. इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. 

चार कंपनियां प्लांट का निर्माण पहले ही शुरू कर चुकी है. गुरुवार को चेनफेंग कंपनी ने प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी है. यह कंपनी एलईडी स्ट्रीट लाइट के कंपोनेंट बनाएगी. इसका एक प्लांट इकोटेक वन एक्सटेंशन वन में पहले से चल रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व आईआईटीजीएनएल के एमडी नरेंद्र भूषण इस भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुएय. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस यह टाउनशिप देश के चुनिंदा स्मार्ट टाउनशिप में से एक है. बुधवार को खुद प्रधानमंत्री इसकी सराहना कर चुके हैं. हर प्लॉट से पाइप के जरिए गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचेगा और प्रोसेस होकर रिसाइकिल हो सकेगा. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा बीते चार वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में 12वें से दूसरे पायदान पर आ गया है. इससे पहले पायदान पर लाने की कोशिश है. 

Advertisement

नरेंद्र भूषण ने कहा कि यह टाउनशिप जल्द ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मेट्रो लाइन से कनेक्ट होगी. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक हब, नोएडा एयरपोर्ट, डीएफसीसी का ईस्टर्न व वेस्टर्न रेलवे कॉरिडोर और हाइवे से यह जुड़ जाएगी. उन्होंने निवेशकों से टाउनशिप में निवेश का आह्वान किया और एक माह से भी कम समय में ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक प्लॉट आवंटित करने के दावे को दोहराया. कार्यक्रम में शामिल चेनफेंग कंपनी के चेयरमैन हि वेंजिऑन ने कहा कि भारत में कई औद्योगिक शहरों के भ्रमण और जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने आईआईटीजीएनएल को चुना है. इसकी कनेक्टीविटी व इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि भारत बहुत बड़ा बजार है. 

और पढ़ें- नोएडा: व्हाट्सएप से चल रहा था ऑन डिमांड सेक्स रैकेट, सरगना गिफ्तार, चार युवतियां बचाई गईं

यहां एलईडी से जुड़े अधिकतर प्रोडक्ट आयात किए जाते हैं. 64 हजार वर्ग मीटर एरिया में बन रहे इस प्लांट में एलईडी लाइट के कंपोनेंट तैयार किए जाएंगे. इससे ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिलेगा. सीईओ ने कंपनी परिसर में पौधरोपण भी किया. इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा, आईआईटीजीएनएल के सचिव पतंजलि दीक्षित, चेनफेंग कंपनी के निदेशक कीर्ति डुंगरवाल व जिनजुआन वी, कंपनी सचिव पुलकित गुप्ता आदि शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement