scorecardresearch
 

योगी की फिल्म सिटी के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, दो महीने में DPR बनाएगी ये कंपनी

फिल्मसिटी की डीपीआर (Detailed Project Report) बनाने का काम सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. 100 एकड़ की फिल्म सिटी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ सिनेमा टीवी, ओटीटी इंडस्ट्री, डिजिटल स्पेस एंड प्रोडक्शन व सिनेमा हब जैसी तमाम इकाइयां भी बनाई जाएंगी.

Advertisement
X
यूपी में प्रस्तावित नॉएडा फिल्म सिटी की विस्तारित रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
यूपी में प्रस्तावित नॉएडा फिल्म सिटी की विस्तारित रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो महीने में तैयार कर ली जाएगी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • नोएडा सेक्टर 21 में बनाई जाएगी फिल्म सिटी
  • यूपी में फिल्म सिटी बनाने का सीएम योगी का है सपना

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाली फ़िल्म सिटी उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है. अब सवाल यह है कि आखिर ये फिल्मसिटी कैसी होगी, इस में क्या-क्या सुविधाएं होंगी? इसकी शक्ल सूरत कैसी होगी? इसको बनाने में कितना खर्च होगा? इन सब की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है और उसी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर फिल्मसिटी की डीपीआर (Detailed Project Report) बनाने का काम सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाएगी. ये कंपनी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में 128वें नंबर पर आती है. योजना के अनुसार यह फर्म अपनी डीपीआर 60 दिनों यानी 2 महीने के अंदर प्राधिकरण में जमा कराएगी. यमुना प्राधिकरण में डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही थी. प्राधिकरण को टेंडर प्रक्रिया में शामिल कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया था.

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी में है, यहां 1000 एकड़ में फिल्मसिटी बसाई जा रही है, जिसमें 780 एकड़ जमीन औद्योगिक उपयोग और 220 एकड़ व्यावसायिक उपयोग होने की योजना है. 100 एकड़ की फिल्म सिटी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ सिनेमा टीवी, ओटीटी इंडस्ट्री, डिजिटल स्पेस एंड प्रोडक्शन व सिनेमा हब जैसी तमाम इकाइयां भी बनाई जाएंगी.

Advertisement
Advertisement