सरकार और प्रशासन भले ही लाख दावा कर ले, लेकिन प्रेम विवाह के विरोध और सम्मान के नाम पर अपनों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. यूपी के उन्नाव में ऑनर किलिंग की एक ताजा घटना सामने आई है, जिसमें पिता ने होली खेलने आए बेटी-दामाद की कुल्हाड़ी और गड़ासे से निर्मम हत्या कर दी. मामले में मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव मजरा दुर्गापुरवा निवासी विनोद निषाद (27) और प्रयाग नारायण की बेटी रीता (25) ने परिवार के विरोध के बीच 2011 में घर से भागकर शादी कर ली थी. इस बीच होली के दिन सोमवार को रीता अपनी सास कृष्णा, ननद सीमा और पति के साथ चचिया ससुर राकेश के घर होली खेलने गई थी. शाम को घर लौटने के क्रम में वह अपने पिता के घर के पास पहुंची जिसके बाद दोनों परिवार के बीच झगड़ा होने लगा.
बताया जाता है कि रीता के पिता प्रयाग नारायण, भाई उमेश, मामा अनिल, मौसा जदुनाथ और गांव के परमू ने रीता पर गड़ासे और कुल्हाड़ी से हमला किया. इस दौरान रीता को बचाने उसका पति विनोद आगे आया, लेकिन रीता के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने दोनों की निर्मम हत्या कर दी. वहीं बेटे-बहू को बचाने के प्रयास में मां कृष्णा भी गंभीर रूप से घायल हो गई. विनोद के पिता ने सभी पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.