उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियों के जरिए बीजेपी ने अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए सोमवार को कार्यसमिति की बैठक में अपनी रणनीति की रूप रेखा तय की है. बीजेपी ने तय किया है कि 3051 जिला पंचायत सदस्य पद और 826 ब्लॉक प्रमुख पद पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, बीडीसी और ग्राम प्रधान पद के लिए बीजेपी ने खुद चुनाव लड़ने के बजाय कैंडिडेट को समर्थन देने की रणनीति बनाई है.
बीजेपी ने पंचायत चुनाव को पार्टी स्तर पर लड़ने का ऐलान कर यूपी का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. यूपी में अप्रैल और मई महीने में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने लखनऊ में अपनी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की थी. इसमें पार्टी ने पंचायत चुनाव के जरिए गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए रणनीति बनाई है. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के पद अधिकृत प्रत्याशी उतारने का फैसला किया. वहीं, ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य के पद पर पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन करेगी.
बीजेपी प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने आजतक को बताया कि प्रदेश में होने वाला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के लिए काफी अहम है. इसलिए बीजेपी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख के पद पर अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारेगी जबकि बाकी पदों पर हम कैंडिडेट का समर्थन करेंगे. बीजेपी के लिए कोई चुनाव छोटा बड़ा नहीं है. यूपी में ऐसे बहुत सारे चुनाव हैं, बीजेपी जिन्हें पहली बार लड़ रही है. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बीजेपी पहले भी लडती रही है, लेकिन ब्लॉक प्रमुख के पद पर यूपी में हम पहली बार उतरेंगे और पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.
वहीं, कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी ने 8 अभियान चलाने का फैसला किया है. योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद कार्यक्रम करेंगे. 20 मार्च को 403 विधानसभाओं में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम होंगे, जहां पर बीजेपी के विधायक से लेकर सांसद और एमएलसी तक शामिल होंगे.,
किसान को भी साधेगी बीजेपी
कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए बीजेपी ने तय किया है कि किसानों के बीच जाएगी और उन्हें समझाने का काम करेगी. बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी 21 मार्च से किसानों के बीच जाएंगे. सूबे के सभी 826 ब्लॉक में ये कार्यक्रम कर बीजेपी किसानों को उनके लिए किए गए कार्यों के बारे में बताएगी. इसके अलावा 22 मार्च को युवाओं के बीच कार्यक्रम किया जाएगा और उन्हें रोजगार और व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा.
बीजेपी का 23 मार्च को 1918 मंडलों महिलाओं को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम करने का प्लान है. 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वाले लोगों के बीच कार्यक्रम होंगे और उन्हें जो लोन दिया गया है उसके बारे में बताया जाएगा. 25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर सम्पर्क अभियान किया जाएगा जिसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस तरह से बीजेपी ने किसान से लेकर युवा और रेहड़ी खोमचा वालों तक को साधने की रणनीति बनाई है.