scorecardresearch
 

पंचायत चुनाव: पत्नी समेत BSP विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का केस, भीड़ जुटाने का मामला

उत्तर प्रदेश के बसपा विधायक असलम चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है.

Advertisement
X
विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला.
विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धौलाना सीट से बसपा विधायक हैं असलम चौधरी
  • विधायक की पत्नी पंचायत चुनाव लड़ रही हैं

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के शोर के बीच भी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की गूंज सामने आ रही है. पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान जुलूस निकालने पर बसपा विधायक असलम चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. विधायक की पत्नी पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. असलम चौधरी धौलाना सीट से विधायक हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पत्नी के समर्थन में जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस में विधायक ने 100 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ये मामला मसूरी थाना में दर्ज हुआ है. 

चार चरणों में होने हैं पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में होने हैं. पहला चरण 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा. पहले चरण में 18 जिलों में वोटिंग होगी. दूसरे में 20, तीसरे में 20 और चौथे में 17 जिलों में वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को जारी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement