scorecardresearch
 

यूपीः वोटिंग से दो दिन पहले BJP सांसद की अपील, कोरोना बेकाबू है, पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ाई जाए

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. दूसरी तरफ पंचायत चुनाव भी हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग से दो दिन भाजपा सांसद कौशल किशोर ने चुनाव तारीखों को एक महीने के लिए आगे बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मोदी से पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ाने की अपील की है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार चरणों में चुनाव, 15 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग
  • सांसद ने चुनाव आयोग और पीएम से की अपील

उत्तर प्रदेश में एक तरफ कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, दूसरी तरफ पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं. 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग है. लेकिन उससे दो दिन पहले भाजपा सांसद कौशल किशोर ने पंचायत चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग को टैग कर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ये अपील की है. 

Advertisement

कौशल किशोर राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनकी अपील है कि लखनऊ में पंचायत चुनाव को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "निर्वाचन आयोग से मेरी अपील है कि, लखनऊ में कोविड-19 कंट्रोल से बाहर है. लखनऊ में कई हजार परिवार कोरोना के चपेट में बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं, श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं. चुनाव जरूरी नहीं है, लेकिन लोगों की जान बचाना जरूरी है." उन्होंने आगे लिखा, "निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर, पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि एक महीने आगे बढ़ा देना चाहिए. जान बचाना जरूरी है, चुनाव कराना जरूरी नहीं है."

लखनऊ में कोरोना नरसंहार कर रहा है
कौशल किशोर ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, "लखनऊ के अंदर कोरोना नरसंहार कर रहा है. बड़े पैमाने पर कोरोना दिन दोगुना, रात चौगुना बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से कई हजार लोग कोरोना की चपेट में रोज आ रहे हैं, ऐसे में लखनऊ में पंचायत चुनाव की तिथि को एक महीने आगे बढ़ाना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया जाएगा, तो रोज कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जाएगी और जान की हानि बहुत बड़े पैमाने पर हो सकती है. क्योंकि श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लग गए हैं. हर आदमी की जान खतरे में है."

Advertisement

सांसद ने आगे कहा कि मजबूरी में लोगों को चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है. इसलिए मेरी इलेक्शन कमीशन से अपील है कि  लखनऊ के पंचायत चुनाव की तिथि को 1 माह के लिए बढ़ा दिया जाए, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. लोगों की जान बचाना जरूरी है, चुनाव कराना जरूरी नहीं.

चार चरणों में होने हैं पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में होने हैं. पहला चरण 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा. पहले चरण में 18 जिलों में वोटिंग होगी. दूसरे में 20, तीसरे में 20 और चौथे में 17 जिलों में वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को जारी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement