उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों के लिए शनिवार को मतदान कराया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी मतदान हो रहा है. चंदौली के कुल 9 ब्लॉकों में एक ग्राम प्रधान, दो क्षेत्र पंचायत सदस्य और 158 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली पड़े थे. जिनके लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. उपचुनाव की काउंटिंग 14 जून को होगी.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ग्राम पंचायत के खाली पड़े पद के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. चंदौली जनपद में कुल 9 ब्लॉक हैं. मतदान के लिए कुल 60 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. जहां पर 240 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सेक्टर मजिस्ट्रेट पुनीत तिवारी ने कहा कि जिले के 9 ब्लॉकों में आज मतदान हो रहा है. जहां पर किसी कारण से ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के पद खाली रह गए थे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
UP: पश्चिमी यूपी में जाट समुदाय और किसानों के बीच पैठ मजबूत करने में जुटी बीजेपी
पंचायत चुनाव से सबक लेकर यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
पिछले महीने संपन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे बीजेपी के नजरिए से बहुत अच्छे नहीं हैं. यूपी सरकार को लेकर जिस तरह फीडबैक पिछले दिनों मिला है उससे बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की नींद उड़ गई है. बीजेपी ने फीडबैक मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में अपना किला बचाने के लिए कसरत करनी शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेताओं की लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला इसीलिए चल रहा है कि कैसे यूपी में बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी हो .
सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व को जो फीडबैक मिला है उसका आकलन है कि कोरोना की दूसरी लहर में कुप्रबंधन के आरोपों और विधायकों-सांसदों की नाराजगी के चलते पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अच्छे ख़ासे वोट बैंक का नुक़सान हो सकता है. अंदेशा है कि बीजेपी को लगभग 100 सीटों का नुकसान हो सकता है. इसीलिए बीजेपी नेतृत्व समय रहते इस नुक़सान की भरपाई करना चाहती है. बीजेपी नेतृत्व अच्छी तरह से जानता है कि समय रहते जरूरी कदम न उठाने पर यह नुकसान बढ़ सकता है और सत्ता भी जा सकती है.