scorecardresearch
 

यूपी में फिर पंचायत चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, पिछली बार 50 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार

यूपी में मार्च में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार की पंचायत चुनाव में उनके भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है. 

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर
असदुद्दीन ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी पंचायत चुनाव ओवैसी-राजभर मिलकर लड़ेंगे
  • 2015 में ओवैसी की पार्टी 4 जिला पंचायत जीती थी
  • पंचायत चुनाव के जरिए ओवैसी नाप रहे सियासी मिजाज

उत्तर प्रदेश के सियासी नब्ज को भांपने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आगामी पंचायत चुनाव मिलकर लड़ सकती है. ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार की पंचायत चुनाव में उनके भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है. 

Advertisement

हालांकि, ओवैसी ने यूपी में पंचायत चुनाव के जरिए 2015 में एंट्री की थी, लेकिन पांच साल में सूबे का सियासी मिजाज काफी बदल चुका है. सत्ता पर योगी विराजमान है तो ओवैसी को राजभर के रूप में एक साथी मिल गया है. ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में छोटे और क्षेत्रीय दलों  का भागदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है, जिसमें ओवैसी की पार्टी भी शामिल है. ऐसे में यूपी के पंचायत चुनाव को भागेदारी संकल्प मोर्चा का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है, इसी के आधार पर 2022 के विधानसभा चुनाव की ओवैसी और राजभर बुनियाद रखेंगे. 

ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि पंचायत चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अपने उम्मीदवारों को भागेदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनाव में उतारेगी. उन्होंने कहा कि संकल्प मोर्चा की 17 जनवरी को नौ घटक राज्य के सभी 75 जिला मुख्यालयों में बैठक होगी, जिसमें मोर्चा के संयुक्त रैली की रूप रेखा तय होगी. इस रैली में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कुल 58,758 ग्राम पंचायत, जिनके कार्यकाल पूरे हो गए हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के कार्यकाल खत्म हो गए हैं. इसके अलावा सूबे के 823 ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य सीटों और 75 जिले की जिला पंचायत के सदस्यों की 3200 सीटों पर एक साथ मार्च में चुनाव कराए जाने की संभावना है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में हो रहे पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. इसीलिए सत्ताधारी बीजेपी से लेकर कांग्रेस, सपा, बसपा, अपना दल, आम आदमी पार्टी और AIMIM सहित तमाम विपक्षी पार्टियां पंचायत चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर रखी है.

देखें: आजतक लाइव TV

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने पांच साल पहले यूपी की सियासत में 2015 के पंचायत चुनाव के जरिए एंट्री की थी. पिछले पंचायत चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सूबे के 18 जिलों में 50 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके सबसे ज्यादा प्रत्याशी आजमगढ़ जिले में उतरे थे, जहां दो दिन पहले मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर एक साथ गए थे. हालांकि, ओवैसी की पार्टी की शुरुआत यूपी में इसी आजमगढ़ जिले से हुई थी. 

2015 के जिला पंचायत चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 15 सीटों पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी. आजमगढ़ और मुजफ्फरनगर में एक-एक सीट और बलरामपुर जिले की 2 जिला पंचायत सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

Advertisement

बलरामपुर के वार्ड नंबर- 3 से नसीमा, बलरामपुर के ही वार्ड नंबर- 29 से मो. ताहिर शाह, मुजफ्फरनगर से नेत्रपाल सिंह और आजमगढ़ से कैलाश गौतम एआईएमआईएम के उम्मीदवार के तौर पर चुने गए थे. दो हिंदू और दो मुस्लिम प्रत्याशी जीतकर आए थे. इसी के बाद ओवैसी की पार्टी ने 2017 के चुनाव में किस्मत आजमाया था, लेकिन AIMIM का कोई भी उम्मीदवार जीत नहीं सका था. 

यूपी में पांच साल के बाद एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी पंचायत चुनाव के जरिए सूबे का सियासी तपिश को नापना चाहते हैं. पिछली बार अकेले चुनावी मैदान में थे, पर इस बार ओम प्रकाश राजभर के रूप में एक सहयोगी मिल गया है. राजभर इन दिनों यूपी में छोटे दलों को मिलाकर एक बड़ा गठबंधन बनाने में जुटे हैं, जिसके दम पर बीजेपी और सपा जैसे दलों से दो-दो हाथ करना चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement