scorecardresearch
 

UP: पंचायत चुनाव में बीजेपी OBC पर खेलेगी दांव, आज जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट

यूपी के पंचायत चुनाव में बीजेपी पहले चरण में 18 जिलों की जिला पंचायतों के 780 वार्ड में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेलने की रणनीति बनाई है ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनौती न खड़ी हो सके.

Advertisement
X
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी जिला पंचायत में उतारेगी अपने प्रत्याशी
  • बीजेपी का पंचायत चुनाव में ओबीसी पर दांव रहेगा
  • बीजेपी अपने पुराने नेताओं को चुनाव में देगी तवज्जो

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. ऐसे में बीजेपी ने जमीनी स्तर की तैयारी लगभग पूरी कर ली है और अब प्रत्याशियों के नाम को लेकर गुरुवार देर रात तक मंथन किया. बीजेपी पहले चरण में 18 जिले की जिला पंचायतों के 780 वार्ड में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेलने की रणनीति बनाई है ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनौती न खड़ी हो सके.

Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी ने जिला पंचायत में अधिकृत उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी ने पंचायत चुनाव के जरिए 2022 के जातीय समीकरण को मजबूत करने का फैसला किया है. बीजेपी ने पिछड़े वोट बैंक को साधने के लिए खास रणनीति बनाई है. पंचायत चुनाव में बीजेपी ने सामान्य वर्ग की सीटों पर भी ओबीसी प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है. 

बीजेपी दूसरे दलों से आए नेताओं की जगह पुराने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में तवज्जो देगी. गुरुवार को बीजेपी की देर रात चली बैठक में 7 मंडल के अध्यक्ष और प्रभारी संगठन उम्मीवारों पर मंथन किया गया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, पंचायत चुनाव के प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक के साथ ही प्रदेश के पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल रहे. 

Advertisement

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक में दो चरणों के चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया है. ऐसे में पहले चरण में जिला पंचायत के 780 पदों के लिए तो दूसरे चरण के लिए 788 पदों के प्रत्याशिों का चयन किया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी पहले चरण के साथ दूसरे चरण की सीटों के लिए भी कुछ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. 

वहीं, सपा और बसपा ने पहले चरण के चुनाव की जिला पंचायत सदस्यों के लिए अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है जबकि आम आदमी पार्टी ने एक साथ पांच सौ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. ऐसे में बीजेपी शुक्रवार को अब अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने जा रही है. 


 

Advertisement
Advertisement