उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव के बाद जीत का जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं. लखीमपुर खीरी के अलावा अलीगढ़ में जीत का जश्न मनाने के दौरान फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां थाना क्षेत्र के कल्लुआ गांव में प्रधानी के चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि गांव की रहने वाली चरणजीत कौर प्रधानी का चुनाव जीत गई थीं, जिसको लेकर उनके पति द्वारा जश्न मनाते हुए फायरिंग की गई.
एक लग्जरी गाड़ी की खुली छत में खड़े होकर नवनिर्वाचित प्रधान के पति द्वारा लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब एक राइफल में गोली खत्म होती है तो पास खड़ा युवक दूसरी राइफल उसे थमा देता है, जिससे वह फिर फायरिंग करता है और फायरिंग के बाद काफिला गांव की ओर चल पड़ता है.
सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पसगवां थाने की पुलिस ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई भी चालू कर दी है.
अलीगढ़ में भी की गई हर्ष फायरिंग
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव सुभाष मई में प्रधान बनने के बाद विजय जुलूस निकालने के दौरान समर्थक ने हर्ष फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और नवनिर्वाचित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.