scorecardresearch
 

UP: पंचायत चुनाव में जीत के बाद लखीमपुर और अलीगढ़ में हर्ष फायरिंग, प्रधान गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी के अलावा अलीगढ़ में जीत का जश्न मनाने के दौरान फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर में प्रधानपति ने की हर्ष फायरिंग
  • हर्ष फायरिंग के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
  • अलीगढ़ में भी हर्ष फायरिंग की गई

उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव के बाद जीत का जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं. लखीमपुर खीरी के अलावा अलीगढ़ में जीत का जश्न मनाने के दौरान फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां थाना क्षेत्र के कल्लुआ गांव में प्रधानी के चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि गांव की रहने वाली चरणजीत कौर प्रधानी का चुनाव जीत गई थीं, जिसको लेकर उनके पति द्वारा जश्न मनाते हुए फायरिंग की गई.

एक लग्जरी गाड़ी की खुली छत में खड़े होकर नवनिर्वाचित प्रधान के पति द्वारा लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब एक राइफल में गोली खत्म होती है तो पास खड़ा युवक दूसरी राइफल उसे थमा देता है, जिससे वह फिर फायरिंग करता है और फायरिंग के बाद काफिला गांव की ओर चल पड़ता है.

सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पसगवां थाने की पुलिस ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई भी चालू कर दी है.

Advertisement

अलीगढ़ में भी की गई हर्ष फायरिंग
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव सुभाष मई में प्रधान बनने के बाद विजय जुलूस निकालने के दौरान समर्थक ने हर्ष फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और नवनिर्वाचित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement