जिला पंचायत चुनावों में मिली एकतरफा जीत से भाजपा उत्साहित है, लेकिन दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो चुके हैं. कांग्रेस ने मायावती की पार्टी बसपा को भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया है. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है ''बसपा में बी का मतलब बीजेपी की बी टीम है.
ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब जिला पंचायत चुनावों में BSP ने अधिकतर जगहों पर भाजपा के लिए खुला मैदान छोड़ दिया था. इससे पहले भी कांग्रेस की ओर से बसपा पर, भाजपा के साथ चुपके से गठबंधन करने का आरोप लगाया जाता रहा है.
आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों के ठीक पहले ही मायावती ने ऐलान कर दिया था कि वे लोकल बॉडी चुनावों से दूरी बना रही हैं, उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है.
आप कांग्रेस द्वारा बसपा पर किये गए ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं:
BSP में 'B' का मतलब बीजेपी है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 3, 2021
यूपी जिला पंचायत चुनाव: अयोध्या में पहली बार खिला कमल, SP को BJP ने यूं दी पटखनी
कांग्रेस द्वारा भाजपा की बी टीम कहे जाने का जवाब खुद मायावती ने दिया है. मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है- यूपी में ऑक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है, ये घोर आपत्तिजनक है...जबकि बीएसपी के ‘बी‘ का अर्थ बहुजन है, जिसमें SCs, STs, OBCs. धार्मिक अल्पसंख्यक व अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं, जिनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं.
इतना ही नहीं मायावती ने कांग्रेस को कनिंग पार्टी बोलते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बहुजनों को सिर्फ ठगने का काम किया है. मायावती ने कहा है- ''कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ’कनिंग’ पार्टी है जिसने केन्द्र व राज्यों में अपने लंबे शासनकाल में बहुजन के वोटों से अपनी सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार व गुलाम बनाकर रखा और अन्ततः बीएसपी बनाई गई और तब उस समय बीजेपी केन्द्र व राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी.''
मायावती के पलटवार के बाद अब कांग्रेस ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, 'वो नेता जिसने भाजपा के दबाव में और ईडी और सीबीआई के डर से दलितों का एक भी मुद्दा नहीं उठाया, वो कांग्रेस के बारे में न ही बोले.'
अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा ''कांग्रेस ने हाथरस पीड़िता से लेकर दलित उत्पीड़न पर आवाज उठाई है, मायावती को पहले यूपी में खुद के आस्तित्व पर सोचना चाहिए.