scorecardresearch
 

UP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के बीच औसतन 65 फीसदी मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के 203 विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए औसतन 65 फीसदी वोट पड़े.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के बीच औसतन 65 फीसदी मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के 203 विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए औसतन 65 फीसदी वोट पड़े.

Advertisement

मंगलवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. इस चरण में करीब दो करोड़ 87 लाख मतदाताओं को वोट डालना था. इससे पहले, गत नौ अक्टूबर को हुए पहले चरण के मतदान में 63.80 फीसदी मत पड़े थे.

अग्रवाल ने बताया कि इस चरण में जिला पंचायत सदस्यों के 785 पदों के लिए 12 हजार 833 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19 हजार 520 पदों के लिये एक लाख तीन हजार 21 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. दूसरे चरण के मतदान के दौरान जौनपुर, बागपत, मिर्जापुर, सीतापुर, एटा, मेरठ, बदायूं, जालौन, आजमगढ़ और जालौन में मतदान के दौरान झड़पें हुईं. हालांकि कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

21 पोलिंग बूथ पर फिर से होगा मतदान
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण के दौरान 10 जनपदों में 21 पोलिंग बूथों पर विभिन्न कारणों से पुनर्मतदान होगा. इनमें से सात जगह तकनीकी गड़बड़ी के कारण पुनर्मतदान होगा. बाकी 14 जगह कानून-व्यवस्था की वजह से दोबारा वोट डाले जाएंगे. अग्रवाल ने बताया कि कुछ जगह पर लोगों ने फर्जी मतदान किया है या फिर मतदान पेटी में पानी डाल दिया. हालांकि मतदान के दौरान झड़पों में पूरे प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुई और ना ही किसी को गम्भीर चोट आई है.

Advertisement

दूसरे चरण का मतदान पहले चरण के मतदान से भी ज्यादा शांतिपूर्ण रहा. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एटा में दो शिकायतें आई हैं, जिसमें कुछ मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराने की गुजारिश की गई है. इस बारे में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान बुलंदशहर और लखीमपुर में एक-एक चुनाव अधिकारी की मौत हुई है. उनके परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 हजार 836 मतदान केंद्र और 44 हजार 615 मतदान बूथ बनाए गए थे. मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 140 कंपनी पीएसी और 28 कंपनी केंद्रीय बल तैनात किया गया था.

Advertisement
Advertisement