scorecardresearch
 

UP Panchayat Poll: 18 जिलों में वोटिंग, कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा उल्लंघन

अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिले में वोटिंग हुई.

Advertisement
X
वोटिंग करतीं महिलाएं
वोटिंग करतीं महिलाएं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में वोटिंग
  • 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में
  • 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए चुनाव

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया, जो सुबह सात बजे से शुरू हो कर शाम छह बजे तक चला. यूपी के पहले दौर में 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

UP Panchayat Poll Voting Update

3.00 PM: गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में पड़े 3 बजे तक 53.39 फीसदी वोटिंग हुई है. जिले में ब्लॉक वाइज वोटिंग पर नजर... 
भोजपुर - 54.48
मुरादनगर - 60.15
रजापुर  -  46.24
लोनी - 51.92
कुल प्रतिशत - 53.39

11:00 AM: 18 जिलों में वोटिंग जारी है. मतदान स्थल पर बिना मास्क लगाए लोगों को आने की इजाजत नहीं है. हालांकि, बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. अभी तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

7:00 AM: 18 जिलों में वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई एवं हाथरस जिले शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर और सपा के कद्दावर नेता आजम खान के रामपुर में भी वोटिंग शुरू हो गई है. 

Advertisement

जानिए कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

पंचायत चुनाव में एक मतदाता को जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ वोटिंग करनी होगी. यूपी निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 18 जिलों के जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले 'सेमीफाइनल'

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को 2022 का 'सेमीफाइनल' माना जा रहा है.  यही वजह है कि इस बार पंचायत चुनाव मैदान में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने जिला पंचायत सगस्य में अपने-अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं. 

योगी के गोरखपुर में पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाके गोरखपुर जिले में पंचायत चुनाव पहले चरण में हो रहा है. गोरखपुर जिले में 20 ब्लॉक हैं. यहां 1294 ग्राम प्रधान पद के लिए 8822 प्रत्याशी किस्मत आजम रहे हैं. हालांकि,  ऐसे ही 68 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 868 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोरखपुर जिले पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य है, जिसके चलते इस बार सियासी दलों के बीच भी कांटे की टक्कर होगी. यही वजह कि जिला पंचायत सदस्य के लिए सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी दल सपा, कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

सोनिया के रायबरेली में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पंचायत चुनाव पहले चरण की वोटिंग हो रही है. यहां कुल 18 ब्लॉक हैं, जहां पर 988 ग्राम प्रधान की सीटें हैं. रायबरेली में 52 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 708 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा 1301 बीडीसी सीटें हैं. हालांकि, कई ग्राम प्रधान और बीडीसी के कई सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.

आजम खान के रामपुर में चुनाव

सपा सांसद आजम खान के मजबूत इलाके माने जाने वाले रामपुर जिले में भी पहले चरण में पंचायत चुनाव हो रहा है. आजम खान के जेल में रहते हुए इस बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं. रामपुर में जिला पंचायत सदस्य के 34 पदों पर चुनाव होने हैं, ग्राम प्रधान के जिले में 680 पद हैं, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 8504 पद हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य के भी 859 पद पर चुनाव है. रामपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement