हाईवे पर ट्रकों के पलटने और उस पर लदे सामान को लूटने की घटना नई नहीं है. लेकिन यूपी के बलिया में पेट्रोल लदे टैंकर के पलटने और फिर पेट्रोल की लूट की कोशिश ने 7 लोगों की जान ले ली. हादसे में 18 अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन को वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, रसड़ा इलाके के कासिमाबाद रोड पर शनिवार रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें लदा पेट्रोल बहने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को 500 मीटर दूर खड़ा करवा दिया गया. लेकिन इस बीच काफी मात्रा में पेट्रोल बह गया था और आस-पास के गड्ढों में पेट्रोल भर गया.
पेट्रोमैक्स से हुआ धमाका
बताया जाता है कि रात 12 बजे जिस जगह टैंकर पलटा था, वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. उन्होंने घर के बर्तनों में पेट्रोल भरना शुरू कर दिया. अंधेरे से निपटने के लिए इनमें से किसी ने पेट्रोमैक्स जलाई, जिसके बाद जोर का धमाका हुआ और आग लग गई. आग लगते ही बर्तनों में तेल भर रहे ग्रामीण लपटों की चपेट में आ गए और धमाके से कई घरों की दीवारें गिर गईं.
घटना में 7 लोगों की मौके पर झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तीन लोगों की हालत बिगड़ने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.