उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. ये बातें अब तक विपक्ष कहा करता था, मगर अब यह बयान बलिया पुलिस भी दे रही है.
सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गावं की एक महिला की अपहरण के बाद मासूम बच्चों सहित न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित पति को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में सीओ साहब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय भगवान का उपदेश देते नजर आए.
उन्होंने पीड़ित से कहा, 'भगवान जब पुलिस को आशीर्वाद देगा तो आप का भला हो जाएगा. मंदिर में जाइए भगवान ही दुःख देता है, भगवान ही सुख देगा.'
इसके बाद हारे-हताश मासूम बच्चे सहित पीड़ित परिवार ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा ये परिवार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरा गावं का है.
परिजनों का आरोप है की पिछले 15 तारीख को स्टेट बैंक से पैसा निकाल घर लौट रही मीरा वर्मा का अपहरण कर लिया गया. जब वह सिकंदर पुर थाने पहुंचा तो दरोगा जी ने मनियार थाना का मामला बता दिया.
मगर जब वह मनियार थाना पहुंचा तो दरोगा ने उन्हें फिर सिकन्दरपुर थाने भेज दिया. वह लाचार होकर पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचा तो सीओ साहब बाकी कसर पूरी कर. कहा, 'पुलिस नहीं भगवान पर भरोसा रखो.'