scorecardresearch
 

UP पुलिस ने पीड़ित को पुलिस पर नहीं भगवान पर भरोसा करने की दी सलाह

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. ये बातें अब तक विपक्ष कहा करता था, मगर अब यह बयान बलिया पुलिस भी दे रही है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. ये बातें अब तक विपक्ष कहा करता था, मगर अब यह बयान बलिया पुलिस भी दे रही है.

Advertisement

सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गावं की एक महिला की अपहरण के बाद मासूम बच्चों सहित न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित पति को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में सीओ साहब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय भगवान का उपदेश देते नजर आए.

उन्होंने पीड़ि‍त से कहा, 'भगवान जब पुलिस को आशीर्वाद देगा तो आप का भला हो जाएगा. मंदिर में जाइए भगवान ही दुःख देता है, भगवान ही सुख देगा.'

इसके बाद हारे-हताश मासूम बच्चे सहित पीड़ित परिवार ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा ये परिवार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरा गावं का है.

परिजनों का आरोप है की पिछले 15 तारीख को स्टेट बैंक से पैसा निकाल घर लौट रही मीरा वर्मा का अपहरण कर लिया गया. जब वह सिकंदर पुर थाने पहुंचा तो दरोगा जी ने मनियार थाना का मामला बता दिया.

Advertisement

मगर जब वह मनियार थाना पहुंचा तो दरोगा ने उन्हें फिर सिकन्दरपुर थाने भेज दिया. वह लाचार होकर पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचा तो सीओ साहब बाकी कसर पूरी कर. कहा, 'पुलिस नहीं भगवान पर भरोसा रखो.'

Advertisement
Advertisement