scorecardresearch
 

हथियार के बल पर रेप और फिर MMS बना ब्‍लैकमेल मामले में 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो हथियार के बल पर पहले रेप करता था और फिर MMS बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करता. खास बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त में आए ये चार आरोपी खुद को मीडियाकर्मी बताते हैं. पुलिस ने इनसे आईकार्ड और कैमरा बरामद किया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो हथियार के बल पर पहले रेप करता था और फिर MMS बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करता. खास बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त में आए ये चार आरोपी खुद को मीडियाकर्मी बताते हैं. पुलिस ने इनसे आईकार्ड और कैमरा बरामद किया है.

Advertisement

विजयनगर थाना पुलिस के मुताबिक ये लोग एक महिला की अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्‍लैकमेल कर एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद विकास, इंदर, शत्रुघन और नौशाद नाम के चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया.

14 फरवरी महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला ने 14 फरवरी को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई कि चार युवक उसके घर में जबरदस्‍ती घुस आए और तमंचे व चाकू की नोंक पर उसकी अश्‍लील तस्‍वीरें खींच ली. महिला का आरोप है कि उसके बाद से आरोपी ब्‍लैकमेल कर एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

वियजनगर के एसओ हरि दयाल यादव बताते हैं कि आरोपियों ने पहले फोन पर रुपये की मांग की लेकिन जब महिला से कोई रेस्‍पॉन्‍स नहीं दिया तो उसके घर आ धमके. आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए वे उसकी तस्‍वीर इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गैंग के लोग खुद को पत्रकार बता रहे हैं, वहीं संभव है कि गैंग में कई और लोग भी शमिल हों. ऐसे में पुलिस अभी मामले की तहकीकात कर रही है.

Advertisement
Advertisement