scorecardresearch
 

यूपी: लखनऊ में 8 मुन्नाभाई गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने रविवार को 8 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. ये मुन्नाभाई पैसे लेकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहे थे.

Advertisement
X

लखनऊ पुलिस ने रविवार को 8 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. ये मुन्नाभाई पैसे लेकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहे थे.

Advertisement

लखनऊ की हसनगंज और विकासनगर पुलिस ने इन धोखेबाजों की पोल खोली. ये लोग महज 30 से 40 हजार के लिए किसी और की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए. उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये सभी छात्र अपने नाजायज शौक पूरे करने के लिए मुन्नाभाई बन गए.

पकड़े गए युवक बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महानगर के सी ओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि विकासनगर में आईटीबीपी बायो मेट्रिक मिलान कराया गया जिसमें 6 लड़कों का मिलान भिन्न था. हसनगंज सीआइएसएफ की परीक्षा के दौरान 2 लड़के किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे. 2 से 4 हजार इनको एडवांस में मिले हैं और 30 से 50 हजार रुपये कुल देने की बात हुई थी.

Advertisement
Advertisement