scorecardresearch
 

सिंगापुर से आए ट्वीट पर यूपी पुलिस ने 20 मिनट में धरा बदमाश

सिंगापुर में रहने वाले उपेन्द्र ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की मदद के लिये यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल @uppolicepr पर ट्वीट कर मदद मांगी. ट्वीट करने के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए 20 मिनट के अन्दर ही उसके घर पर पुलिस भेजकर बदमाशों को पकड़ा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश पुलिस ने की ट्विटर पर मदद
उत्तर प्रदेश पुलिस ने की ट्विटर पर मदद

बुधवार देर रात सिंगापुर से एक शख्स ने यूपी पुलिस के हैंडल, @uppolicepr पर ट्वीट कर सोनभद्र के रेनूकोट में रहने वाले अपने बुजुर्ग माता-पिता की समस्या बताई. यूपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 20 मिनट के अन्दर ही पुलिस को उनके घर भेजकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ट्विटर पर सिंगापुर से मांगी थी मदद
दरअसल सिंगापुर में रहने वाले उपेन्द्र ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की मदद के लिये यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल @uppolicepr पर ट्वीट कर मदद मांगी. ट्वीट करने के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए 20 मिनट के अन्दर ही उसके घर पर पुलिस भेजकर बदमाशों को पकड़ा. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा ट्विटर पर ही उपेंद्र को लगातार अपडेट भी किया जाता रहा.

UPP ने दिया तीन मिनट में जवाब
उपेन्द्र द्वारा ट्वीट करने के मात्र तीन मिनट में ही यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से उन्हें रिस्पांस दिया गया. यूपी पुलिस ने अपने जवाब में लिखा कि स्थानीय पुलिस को बता दिया गया है. एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उपेंद्र और यूपी पुलिस के बीच कई ट्वीट के जरिए लगातार बातचीत हुई. उपेंद्र को बताया गया कि पुलिस उनके घर पहुंच चुकी है. एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि बदमाश को पकड़ लिया गया है.

Advertisement

रंग लाई यूपी पुलिस की मुस्तैदी
ट्विटर पर उपेंद्र को अपडेट करने के साथ ही डीजीपी के पीआरओ लगातार रेनुकूट पुलिस के संपर्क में भी थे. हर कार्रवाई की जानकारी वह ट्विटर पर उपेंद्र को दे रहे थे. पीआरओ ने बताया कि उपेंद्र के घर के बगल में ही रहने वाला एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर उनके पिता से गाली-गलौज कर रहा था, जिससे वह घबरा गए.

जब पुलिस उसे पकड़कर थाने पर लाई तो उसके परिवार वाले उपेंद्र के पिता के घर गए और नशे में धुत बदमाश को छुड़ाने के लिए विनती की. बाद में दोपहर में वो लोग उपेंद्र के पिता को लेकर थाने पर आए जहां बदमाश ने उनसे माफी मांगी. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

Advertisement
Advertisement