scorecardresearch
 

दुर्गा निलंबन पर Facebook कमेंट करने वाले दलित लेखक कंवल भारती गिरफ्तार

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने के आरोप में बहुचर्चित दलित लेखक कंवल भारती को यूपी पुलिस ने मंगलवार को रामपुर में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस द्वारा स्‍थानीय अदालत में पेश किए जाने के कुछ देर बाद ही कंवल भारती को जमानत मिल गई.

Advertisement
X
दुर्गा शक्ति नागपाल
दुर्गा शक्ति नागपाल

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने के आरोप में बहुचर्चित दलित लेखक कंवल भारती को यूपी पुलिस ने मंगलवार को रामपुर में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस द्वारा स्‍थानीय अदालत में पेश किए जाने के कुछ देर बाद ही कंवल भारती को जमानत मिल गई.

Advertisement

कंवल भारती ने फेसबुक पर लिखा था, 'आरक्षण और दुर्गा शक्ति नागपाल इन दोनों ही मुद्दों पर अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है. अखिलेश, शिवपाल यादव, आज़म खान और मुलायम सिंह (यूपी के ये चारों मंत्री) इन मुद्दों पर अपनी या अपनी सरकार की पीठ कितनी ही ठोक लें, लेकिन जो हकीकत ये देख नहीं पा रहे हैं, (क्योंकि जनता से पूरी तरह कट गये हैं) वह यह है कि जनता में इनकी थू-थू हो रही है, और लोकतंत्र के लिए जनता इन्हें नाकारा समझ रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और बेलगाम मंत्री इंसान से हैवान बन गये हैं. ये अपने पतन की पटकथा खुद लिख रहे हैं. सत्ता के मद में अंधे हो गये इन लोगों को समझाने का मतलब है भैंस के आगे बीन बजाना.'

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए जैसे ही ये खबर आई कि दलित लेखक कंवल भारती को गिरफ्तार कर लिया गया हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगा. अधिकांश लोगों ने यूपी सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना की. कंवल भारती के इस फेसबुक स्टेटस को सैकड़ों लोगों ने शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement