scorecardresearch
 

सहारनपुर दंगा मामले में कमिश्‍नर ने सौंपी जांच रिपोर्ट, पुलिस को बताया जिम्मेदार

सहारनपुर दंगा मामले की जांच कर रहे मेरठ के कमिश्नर भूपेन्द्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव कमल सक्सेना को सौंपी रिपोर्ट में दंगा भड़काने के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खि‍लाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सहारनपुर दंगा मामले की जांच कर रहे मेरठ के कमिश्‍नर भूपेंद्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव कमल सक्सेना को सौंपी रिपोर्ट में दंगा भड़काने के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खि‍लाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

Advertisement

गृह सचिव कमल सक्सेना के मुताबिक अभी जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसका मिलान मंत्री शिवपाल यादव की जांच रिपोर्ट से भी किया जाएगा, जिसके बाद ही मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर दंगे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि सहारनपुर दंगों की जांच के लिए राज्य सरकार ने मेरठ कमिश्नर के साथ सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता मे भी एक जांच कमेटी बनाई थी. शिवपाल सिंह की कमेटी पहले ही मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. इसमें बीजेपी सांसद राघव लखनपाल पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है.

सहारनपुर में जुलाई महीने में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने से कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement