सहारनपुर दंगा मामले की जांच कर रहे मेरठ के कमिश्नर भूपेंद्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव कमल सक्सेना को सौंपी रिपोर्ट में दंगा भड़काने के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है.
गृह सचिव कमल सक्सेना के मुताबिक अभी जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसका मिलान मंत्री शिवपाल यादव की जांच रिपोर्ट से भी किया जाएगा, जिसके बाद ही मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर दंगे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि सहारनपुर दंगों की जांच के लिए राज्य सरकार ने मेरठ कमिश्नर के साथ सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता मे भी एक जांच कमेटी बनाई थी. शिवपाल सिंह की कमेटी पहले ही मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. इसमें बीजेपी सांसद राघव लखनपाल पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है.
सहारनपुर में जुलाई महीने में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने से कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.