यूपी के औरैया में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोकना एक दारोगा को भारी पड़ा. कार ड्राइव कर रहे शख्स ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. चेकिंग के लिए रोके जाने से नाराज कार सवार ने पहले पुलिस से बहस की. फिर अपने साथियों को बुला लिया. कथित तौर पर खुद को बीजेपी का समर्थक बताने वाले लोगों की भीड़ देखकर कुछ पुलिस वालों ने वहां से खिसकना ही बेहतर समझा. लेकिन दारोगा रामचंद सिंह को भीड़ ने खूब सुनाना शुरू कर दिया. ये सब देख दारोगा ने ना सिर्फ बैकफुट पर आना बेहतर समझा बल्कि जिस कार सवार को रोका था उसकी मान मनोव्वल में पूरा जोर लगा दिया. दारोगा ने कथित तौर पर ना सिर्फ माफी मांगी बल्कि उसे कार सवार के पैरों के पास झुकते भी देखा गया. शनिवार शाम को हुई ये घटना वीडियो में कैद है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र की है. वीडियो से ये साफ नहीं है कि दारोगा ने कार सवार के पैर छूए या नहीं. लेकिन जिस तरह दारोगा कार सवार को गले लगाते और मिन्नतें करता दिखा, वो अपने आप में ही पूरी कहानी बयान करता है. हालांकि बाद में दारोगा राम चंद सिंह ने कहा कि पान मसाला खाने की आदत होने की वजह से वो थूकने के लिए स्कूटर की डिक्की के पास झुके थे. दारोगा के मुताबिक पैर छूने की बात गलत है. दारोगा ने ये भी कहा कि वो यहां एक साल से तैनात है और स्थानीय लोगों से अच्छे संबंध हैं. कार सवार को भी दारोगा ने अपना अच्छा परिचित बताया.
कार चालक मुन्ना गौर से संपर्क किया गया तो गौर ने खुद को कारोबारी बताया. गौर ने भी घटना को ज्यादा तूल ना देने की बात करते हुए दारोगा की ओर से पैर छुए जाने का खंडन किया. गौर को बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा है.