यूपी पुलिस द्वारा 27 अक्टूबर को सिपाही के 41,610 पदों के लिए होने वाली अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा स्थगित कर दी गई है. प्रश्नपत्रों को ले जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते 'उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' ने यह निर्णय लिया है.
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षा पत्रों को लखनऊ से संबंधित केंद्रों पर भेजा जा रहा था, इनमें से एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इससे गाड़ी में रखे प्रश्नपत्रों के लिफाफों की सील खुल गई. इसलिए प्रश्नपत्रों के लीक होने की आशंका और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
हालांकि 27 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए पिछले तीन महीनों से युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही थीं. इसके लिए रिकॉर्ड 20,78,000 लोगों को प्रश्नपत्र जारी किए गए थे. बोर्ड के सचिव अमिताभ यश बताते हैं कि यह परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कराई जा सकती है.
परीक्षा नियंत्रक ने सभी परीक्षार्थियों से अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखने की अपील की है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भले ही गाड़ी के एक्सीडेंट को परीक्षा टालने की वजह बता रहा है लेकिन 27 अक्टूबर को एसएससी की परीक्षा साथ पड़ने को भी इस निर्णय के पीछे का कारण समझा जा रहा है.
बोर्ड के एक अधिकारी बताते हैं पिछले दो महीने से विभाग को वैसे अभ्यर्थियों के प्रार्थनापत्र मिल रहे हैं जिन्होंने पुलिस भर्ती और एसएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. दोनों परीक्षाएं एक दिन पड़ने से हंगामे के आसार भी बन रहे थे.
पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित करने के निर्णय का विरोध भी शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन बताते हैं कि गाड़ी के एक्सीडेंट होने के कारण प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका की बात कहकर परीक्षा बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा के इंतजाम दुरुस्त नहीं थे और शायद बोर्ड इतनी बड़ी परीक्षा करवा पाने में सक्षम नहीं है.