उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा अपने नए और अनोखे कामों के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है. नए साल पर यूपी पुलिस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है कि क्या आप इस नए साल 2022 का जैकपॉट लेना चाहेंगे. यह ऑफर फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व तक ही वैलिड है. हैप्पी न्यू ईयर बोनांजा ऑफर.
इस खास ऑफ में आपको मिलेगा एक रात लॉकअप होटल में रहना फ्री, जिसमें आपको फ्री खाना और फुल बॉडी मसाज मिलेगी. इसके अलावा फाइन के तौर पर एक गिफ्ट हैम्पर मिलेगा जिसकी कीमत हजारों रुपये में है. जल्दी कीजिए ये ऑफर उन लोगों के लिए है, जो शराब पीकर रैश ड्राइविंग, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, गुंडागर्दी और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करेंगे. आपकी यूपी पुलिस.
Wanna grab this exciting #NewYear jackpot?
— UP POLICE (@Uppolice) December 31, 2021
Offer valid on a ‘First Come First Serve’ basis
RSVP- UP Police#HappyNewYear #NewYear2022#HappyNewYear2022 pic.twitter.com/PFrOMvwGsy
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा यूपी पुलिस हमें आपका यह ऑफर नहीं आपकी मदद मिलेगी क्या? इस के जवाब में यूपी पुलिस ने लिखा कि कृपया आप अपनी समस्या को संक्षिप्त विवरण थाना व जनपद सहित बताएं.
हमे ऑफर नहीं पुलिस की मदद चाहिए मिलेगा क्या 🙏
— Ritik Dubey (@RitikDu82947398) December 31, 2021
कृपया आप अपनी समस्या का संक्षिप्त विवरण थाना व जनपद सहित बताएँ।
— UP POLICE (@Uppolice) December 31, 2021
वहीं गौरव जयसवाल नाम के एक यूजर ने अपनी लिखित शिकायत को पोस्ट करते हुए लिखा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. वहां के चौकी इंचार्ज ने उसे धमकी दी और हमें हैरेस किया.
ये भी पढ़ें