scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी सांसद की गाड़ी रोकना हेड कांस्टेबल को पड़ा भारी, हो गया लाइन हाजिर

हेड कांस्टेबल को उस समय यह पता नहीं था कि गाड़ी में बीजेपी सांसद पंकज चौधरी भी बैठे हैं. गाड़ी रोकने पर सांसद का गनर नीचे उतरा और हेड कांस्टेबल पर भड़क उठा.

Advertisement
X
थाने में शिकायत करने पहुंचे बीजेपी सांसद.
थाने में शिकायत करने पहुंचे बीजेपी सांसद.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप
  • शिकायत करने खुद पहुंचे BJP सांसद
  • रॉन्ग साइड से गाड़ी निकालने पर टोका

यूपी के महराजगंज जिले में रविवार की आधी रात बीजेपी सांसद की गाड़ी को रोकने पर बरगदवा थाना के हेड कांस्टेबिल हरेराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. इतना ही नहीं, हेड कांस्टेबल पर सांसद ने शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया. सांसद शिकायत करने खुद थाने पहुंच गए. उन्होंने थानेदार को इस संबंध में सूचना देकर तलब किया.

Advertisement

एसपी से भी पूरी घटनाक्रम की जानकारी उन्होंने साझा की. इसका असर यह रहा कि रात करीब एक बजे हेड कांस्टेबल को बरगदवा थाना की पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने रतनपुर सीएचसी ले गई. वहां पर अल्कोहल के अलावा ड्रग सेवन की भी जांच हुई. दोनों जांच रिपोर्ट में अल्कोहल और ड्रग की शिकायत बेबुनियाद मिली.

शिकायत के बाद सांसद चले गए, लेकिन सोमवार को हेड कांस्टेबल के लाइन हाजिर होने का फरमान आ गया. इसके बाद वह अपना बेड-बिस्तर, चौकी-बेलन, बाल्टी, बाक्स आदि लेकर रिजर्व पुलिस लाइन्स में आमद कराने चला गया. यह घटना भारत-नेपाल सीमा के बरगदवा बाजार में रविवार करीब 12 बजे की है.

BJP विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा- अखिलेश यादव ने हिंदू-मुसलमान दोनों को मरवाया 

दरअसल सड़क के किनारे एक घर में बारात आई थी. बारातियों ने अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर दिया था, इसकी वजह से जाम लग गया. ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबिल हरेराम सिंह मौके पर पहुंचा. बेतरतीब खड़े वाहनों को सीधा कराकर आवागमन बहाल कराने लगा. उसी दौरान नौतनवा की तरफ से एक गाड़ी आई. उसमें सांसद पंकज चौधरी एक पार्टी नेता के साथ बैठे थे. चालक और गनर भी थे.

Advertisement

रॉन्ग साइड से गाड़ी निकाल रहा था सांसद का ड्राइवर

जाम स्थल पर पहुंचने के बाद सांसद के ड्राइवर ने गाड़ी को रॉन्ग साइड से निकाल कर आगे बढ़ना चाहा. इस पर हेड कांस्टेबल ने गाड़ी को रोक दिया. कहा कि इतनी भी क्या जल्दी है. थोड़ा रूक जाइए. अभी रास्ता साफ करा दे रहा हूं. उसके बाद गाड़ी लेकर निकल जाना.

हेड कांस्टेबल को उस समय यह पता नहीं था कि गाड़ी में बीजेपी सांसद पंकज चौधरी भी बैठे हैं. गाड़ी रोकने पर सांसद का गनर नीचे उतरा और हेड कांस्टेबल पर भड़क उठा. सांसद भी गाड़ी से नीचे उतरे. हेड कांस्टेबल पर नाराजगी का इजहार करते हुए गाड़ी लेकर थोड़ी ही दूर स्थित बरगदवा थाना पहुंच गए.

सांसद ने प्रभारी थानेदार से हेड कांस्टेबल की शिकायत की. उस पर शराब पीने का भी आरोप लगाया. एसपी से भी बात की. इसके बाद रात में ही हेड कांस्टेबल का स्वास्थ्य परीक्षण रतनपुर सीएचसी पर कराया गया, जिसमें अल्कोहल व ड्रग की पुष्टि नहीं हुई. इसके बाद भी हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement