scorecardresearch
 

16 से 20 मार्च तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे UP पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया आदेश

डीजीपी मुकुल गोयल की ओर से सभी डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी रेलवे को चिट्ठी लिखकर आदेश जारी किया, 'होली के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर 16 से 20 मार्च तक रोक लगा दी गई है.'

Advertisement
X
यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल और अन्य अफसर (फाइल फोटो)
यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल और अन्य अफसर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होली को लेकर आदेश जारी
  • विशेष परिस्थिति में ही मिलेगी छुट्टी

आगामी त्यौहारों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. होली के मद्देनजर 16 मार्च से 20 मार्च के बीच छुट्टी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement

डीजीपी मुकुल गोयल की ओर से सभी डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी रेलवे को चिट्ठी लिखकर आदेश जारी किया, 'होली के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर 16 से 20 मार्च तक रोक लगा दी गई है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें छुट्टियां मिल सकती हैं.'

इससे पहले अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी के सभी जिलों के अफसरों को होली और शबेबरात को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि होली की आड़ में किसी तरह की चुनावी हुड़दंग न होने पाए, त्योहारों के मौके पर कोई नई परंपरा न शुरू की जाएं और परंपरागत तरीके से होली और शबेबरात का त्योहार मनाया जाए.

एसीएस (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था, 'संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जाए. असामाजिक तत्वों और अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाए. कानून हाथ में लेनी की इजाजत किसी को नहीं है. हर हाल में कानून का पालन कराया जाए. त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जाए. कोई नई परंपरा न शुरू होने दी जाए.'

Advertisement

अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने को कहा था. बैठक में मौजूद जिलों के जिलाधिकारियों से भी अपर मुख्य सचिव ने साफ सफाई की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

 

Advertisement
Advertisement