scorecardresearch
 

UP सरकार का नए साल पर तोहफा, कई पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन

1988 और 1989  बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी से प्रमोट होकर डीजी बने हैं. यह भी फैसला किया गया कि अब यूपी में वैकेंसी के हिसाब से पोस्टिंग मिलेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है. नए साल के आगाज के साथ कई पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन का ऐलान किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के 9 अपर पुलिस महानिदेशकों को पुलिस महानिदेशक के पद पर, 9 पुलिस महानिरीक्षकों को अपर पुलिस महानिदेशक, 10 पुलिस उपमहानिरीक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक और 13 पुलिस अधीक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गई है.

1988 और 1989  बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी से प्रमोट होकर डीजी बने हैं. यह भी फैसला किया गया कि यूपी में वैकेंसी के हिसाब से अब पोस्टिंग मिलेगी. 1988 बैच के एडीजी (पॉवर कॉरपोरेशन) कमल सक्सेना को डीजी पद मिला है. एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार को डीजी बनाया गया है. एडीजी पीटीसी बृज राज मीणा डीजी बनाए गए हैं. 1989 बैच के एडीजी (रूल्स और मैनुअल) चंद्र प्रकाश डीजी बनाए गए हैं. एडीजी (कानून व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री अब डीजी होंगे.

Advertisement

1995 बैच के IG बनेंगे ADG

1995 बैच के आईपीएस अफसर आईजी से एडीजी बनेंगे. आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह एडीजी बनाए गए हैं. साइबर क्राईम के आईजी अशोक कुमार सिंह एडीजी बनाए गए हैं. इसी तरह सिक्योरिटी के आईजी रवि जोसेफ लोककू को एडीजी पद मिला है. पीएसी सेंट्रल जोन के आईजी राम कुमार भी एडीजी पद पर प्रोन्नत हुए हैं.

2002 बैच के IPS अधिकारी IG

2002 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रमोट होकर डीआईजी से से आईजी बनाए गए हैं. डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर, डीआईजी पीएसी अनिल कुमार राय, डीआईजी टेक्निकल सर्विस विजय भूषण, प्रयागराज रेंज के डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह, झांसी रेंज के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल, डीआईजी पीएचक्यू राकेश शंकर आईजी बनाए गए हैं. इसी तरह एटीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, सिक्योरिटी रतन कांत पांडेय, इंटेलीजेंस हेड क्वार्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, मिर्ज़ापुर रेंज पीयूष  श्रीवास्तव प्रमोट होकर डीआईजी से आईजी बनाए गए हैं.

2006 बैच के IPS अफसर DIG

एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुल्हरी, एसपी सीतापुर एल आर कुमार, एसपी मथुरा शलभ माथुर, कमांडेंट 11वीं बटालियन पीएसी डॉ मनोज कुमार, एसपी सीबीसीआईडी अशोक कुमार पांडेय, एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी, एसपी पॉवर कारपोरेशन साधना गोस्वामी, एसएसपी कानपुर अनंत देव तिवारी, एसपी ट्रेड टैक्स शिव प्रसाद उपाध्याय डीआईजी बनाए गए हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया.

Advertisement
Advertisement