उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस मर्डर एक आरोपी को शॉपिंग कराती नजर आई. मामला कुछ यूं था कि पुलिस इस आरोपी को कोर्ट ले जाने को निकली थी, लेकिन रास्ते में उसे एक मॉल में शॉपिंग कराने चली गई. आरोपी ने आराम से पूरे दुकान में घुम-घुमकर चीज़ें भी खरीदीं. खरीदारी में उसकी मदद वहां का एक कर्मचारी भी कर रहा था.
ये पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का भी दिखाई दे रहा है, जो आरोपी के पैर छूता दिखा. वहां के लोगों का कहना है कि पुलिस वाले ने जैसे ही दुकान में लगे कैमरे को देखा, वो वहां से आरोपी को लेकर बाहर निकले गए.
#WATCH: Murder accused to be produced in court shops with Police constables, without handcuffs, at a shopping mart in UP's Pratapgarh (CCTV) pic.twitter.com/WNjQMgsxKy
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2017
इस पूरी घटना को देखकर दुकान के एक कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. सवाल उठता है कि क्या सूबे में कथित रोमियो को खिलाफ मुहिम छेड़े यूपी पुलिस ने हत्या जैसे संगीन जुर्म के आरोपियों को यूं शॉपिंग कराने का जिम्मा उठा रखा है या फिर लोगों की सुरक्षा का?