scorecardresearch
 

भगवान भरोसे! क्राइम रोकने के लिए हवन कर रही है यूपी पुलिस

आपने तरक्की, परिवार की खुशी, अच्छी सेहत और दुश्मनों को मात देने के लिए लोगों को हवन कराते देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तो इस बार कमाल ही कर दिया.

Advertisement
X

आपने तरक्की, परिवार की खुशी, अच्छी सेहत और दुश्मनों को मात देने के लिए लोगों को हवन कराते देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तो इस बार कमाल ही कर दिया. कुछ पुलिसकर्मियों ने सूबे की कानून-व्यवस्था के लिए हवन करवाया. वाकई में अब पुलिसवालों को भी एहसास हो गया है कि यूपी की कानून-व्यवस्था अब भगवान भरोसे है.

Advertisement

 यूपी पुलिस अब क्राइम पर काबू पाने के लिए टोटके का सहारा ले रही है. लगातार बढ़ते अपराध रोकने के लिए पुलिसवाले अब हवन करा रहे हैं. कानपुर के चकेरी में कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखीं. जहां थाना इंचार्ज ने पंडित बुलाकर थाने में हवन पूजा किया और अपराध रोकने की आहूति की. इस पूजा पाठ में थाने में तैनात दूसरे पुलिसवाले भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं. सूबे में सांप्रदायिक हिंसा के बढ़ते वारदातों के साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों में भी तेजी दर्ज की गई है. इस कारण से राज्य की सपा सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है.

Advertisement
Advertisement